बिहटा: प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी की खबर पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में कई विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिली.
बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय झुग्गी-झोंपड़ी, कोरहर की प्रधान शिक्षिका ने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति ने 150 किलो चावल दिया और 200 किलो चावल की प्राप्ति रसीद पर हस्ताक्षर कराया. आपत्ति करने पर बताया कि ऊपर का आदेश है. मध्य विद्यालय, सदिसोपुर में निरीक्षण के दौरान छात्रों एवं रसोइयों ने चावल के अभाव में मध्याह्न् भोजन नहीं बनने की बात बतायी.
प्रधान शिक्षक ने बताया गया कि चावल की प्राप्ति रसीद पर हस्ताक्षर के लगभग दो सप्ताह बाद चावल प्राप्त हुआ है. मध्य विद्यालय, दरियापुर में विद्यालय खुला था, लेकिन एक भी छात्र उपस्थित नहीं था. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दिलावरपुर में प्रधान शिक्षक राजेश्वर कुमार बिना कोई सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे. विद्यालय के पास मौजूद ग्रामीणों में प्रधान शिक्षक के खिलाफ आक्रोश था. विद्यालय में कोई छात्र मौजूद नहीं था.
तीन बोरा चावल रखा हुआ था. इसके बाद बीडीओ ने प्रखंड में मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता को लेकर अपनी रिपोर्ट अनुमंडलाधिकारी दानापुर, डीडीसी, पटना एवं जिलाधिकारी, पटना को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी है. मध्याह्न् भोजन योजना में भारी गड़बड़ी के बाबत पूछने पर प्रमुख सुमित्र देवी ने बताया कि प्रखंड के प्राय: सभी विद्यालय में बीइइओ की मिलीभगत से इस योजना में गड़बड़ी की जाती रही है. इसकी शिकायत प्रखंड में होनेवाली बैठक में की थी, लेकिन मामला सिफर रहा.