36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होंगे बिहार के चयनित 14 कलाकार

जयपुर में 12 से 14 जनवरी, 2018 को आयोजित होनेवाले 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में इस बार बिहार के 14 कलाकार शामिल होंगे. इन सभी का चयन पूर्णिया में 12 से 14 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2017 के दौरान आयोजित अलग-अलग कला क्षेत्र से पहला स्थान हासिल करने पर हुआ है. राष्ट्रीय युवा […]

जयपुर में 12 से 14 जनवरी, 2018 को आयोजित होनेवाले 22वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में इस बार बिहार के 14 कलाकार शामिल होंगे. इन सभी का चयन पूर्णिया में 12 से 14 दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2017 के दौरान आयोजित अलग-अलग कला क्षेत्र से पहला स्थान हासिल करने पर हुआ है.
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की तरफ से हर साल स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में किया जाता है. इस महोत्सव में देश के अलग-अलग हिस्सों से पांच हजार युवा शामिल होते हैं. महोत्सव के दौरान उन्हें मेजबान राज्य की कला, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और सामाजिक-आर्थिक स्थिति को नजदीक से जानने का मौका मिलता है.
इस आयोजन से युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय एकता की भावना मजबूत होती है. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2017 का आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक पूर्णिया में हुआ था. इसमें अलग-अलग 19 विधाओं के लिए पूरे राज्य से कुल 3000 कलाकार शामिल हुए. इनमें से पांच विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए किसी भी कलाकार का चयन नहीं हो सका. अन्य 14 विधाओं में पहले स्थान के लिए चयनित होने वाले कलाकार को ही राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने के लिए भेजा जा रहा है.
क्या कहते हैं मंत्री
इस पूरे आयोजन के बारे में प्रदेश में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि इसका मकसद प्रतिभाशाली कलाकारों को सामने लाना और उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान दिलाना है. राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने और वहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की देश और बाद में विदेश के स्तर पर पहचान बनती है. इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है.
किस विधा के लिए किसका हुआ चयन
समूह गायन लोकगीत में पहले स्थान पर पूर्णिया का गोदना गीत, दूसरे स्थान पर सहरसा का कजरी गीत और तीसरे स्थान पर पटना का गोदना गीत रहा. वहीं समूह लोकनृत्य में पहले स्थान पर औरंगाबाद का बारहमासा, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर का झूमर और तीसरे स्थान पर सुपौल का सामा चकेवा रहा.
नाटक में पहला स्थान कटिहार को रोटी के लिए, दूसरा स्थान पूर्णिया को मृदंगिया और तीसरा स्थान पटना को नमस्कार जी नमस्कार व मधुबनी को महाभारत एक्सेरंशन के लिए मिला. कत्थक के लिए पहला स्थान भोजपुर के अनीष कुमार को, दूसरा दरभंगा की निकिता कुमारी और तीसरा पूर्णिया की कनिका लाहिरी को मिला.
वहीं ओडीसी में पहला स्थान दरभंगा के स्वर्णिम उपाध्याय, दूसरा पूर्णिया की शिवानी कुमारी और तीसरा सांत्वना पुरस्कार जहानाबाद की ममता कुमारी को मिला. भरत नाट्यम में पहला स्थान पूर्णिया के सूरज कुमार साहनी, दूसरा अररिया की जाहनवी को मिला.
मणिपुरी में पटना की सम्राट आद्या का चयन हुआ. कुच्चीपुड़ी के लिए किसी का चयन नहीं किया गया. हिन्दुस्तानी गायन में पूर्वी चंपारण के विवेक कुमार शिरोमणी को पहला, पटना के शिवम कुमार को दूसरा और औरंगाबाद की आस्था कुमारी को तीसरा पुरस्कार मिला.
कर्नाटकी शैली के लिए किसी का भी चयन नहीं हो सका. तबला वादन में मुंगेर के पीयूष कुमार को पहला, सहरसा के निर्मल कुमार को दूसरा और पटना के रत्नाकर प्रत्युष भट्ट को तीसरा पुरस्कार मिला. गिटार वादन में औरंगाबाद के प्रभात कुमार को पहला, वैशाली के रोहित कुमार को दूसरा और शिवहर के संतोष कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. सितार वादन के लिए किसी भी प्रतिभागी का चयन नहीं हो सका. बांसुरी वादन में पटना के मो सलीम को पहला, शेखपुरा के अभिषेक को दूसरा व वैशाली के अमित कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें