Advertisement
बोले सो निहाल, सतश्री आकाल से गूंजी सिटी
पटना सिटी : …बोले सो निहाल, सतश्री आकाल, …तुम हो सब राजन के राजा, … वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे उद्घोष से गुरुवार को भी गुरु की नगरी गुंजयमान हो उठी. मौका था दशमेश दरबार में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वें प्रकाश उत्सव समारोह पर नौवेंदिन […]
पटना सिटी : …बोले सो निहाल, सतश्री आकाल, …तुम हो सब राजन के राजा, … वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे उद्घोष से गुरुवार को भी गुरु की नगरी गुंजयमान हो उठी.
मौका था दशमेश दरबार में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वें प्रकाश उत्सव समारोह पर नौवेंदिन निकाली गयी प्रभातफेरी का. तख्त साहिब से जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने अरदास कर प्रभातफेरी का आगाज किया. इसके बाद पंज प्यारों की अगुवाई में प्रभातफेरी निकली, जो तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए हाजीगंज व मारुफगंज के रास्ते मालसलामी होते हुए गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा पहुंची. जहां मत्था टेकने के बाद वापस लौटी. प्रभातफेरी में देश के विभिन्न प्रांतों से आयी संगत शबद कीर्तन करते व वाहे गुरु का जाप करते हुए चल रही थी.
प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह,सरदार तेजिंदर सिंह बग्गा,सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, दमनजीत सिंह रानू व रोमी के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल थे. प्रभातफेरी का समापन 23 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा.
बड़ी प्रभातफेरी तख्त साहिब से बैंड बाजों व भजन-कीर्तन मंडलियों के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में झूलते निशान साहिब के साथ निकाली जायेगी, जो पटना साहिब स्टेशन व गुरु गोबिंद सिंह पथ होते हुए तख्त साहिब तक आयेगी. चारजनवरी को गांधी मैदान से नगर कीर्तन निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement