बिहटा : कोइलवर पुल के समीप बुधवार की देर रात करीब आधा दर्जन वाहन चालकों से मारपीट और लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि सभी गाड़ी वाले पटना की ओर जा रहे थे.
चालकों का आरोप है की उनकी गाड़ी कोइलवर पुल के समीप बालू मजदूर यूनियन द्वारा लगाये गये जाम में फंस गये. इस दौरान रात का फायदा उठाकर पहुंचे कुछ बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट और लूटपाट की. इस दौरान उनके शोर मचाने पर भी कोई लोग उनकी मदद को नहीं पहुंचे. इस बाबत अनिसाबाद निवासी गाड़ी नंबर बीआर 01जी इ-6609 के चालक अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना देने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला.
फुलवारीशरीफ के चालक मो साहिद अख्तर का आरोप है की उसकी गाड़ी में टमाटर लदा हुआ था. बदमाशों ने 20 हजार रुपये सहित टमाटर लूट लिये. खेमनीचक के रवींद्र कुमार ने बताया बक्सर से पटना वो अपनी गाड़ी में मोबिल लादकर जा रहा था.
इसी दौरान परेव के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी से मोबिल के डब्बे निकाल लिये. थानाध्यक्ष ने लूटपाट की घटना से इन्कार किया है. उन्होंने बताया की जाम में आगे निकलने के होड़ में आपसी मारपीट की घटना है.
पुलिस टीम को वहां भेजा गया था, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं दी. शिकायत मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.