36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : प्रकाश पर्व पर आज से सजेगा विशेष दीवान

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व को लेकर शुक्रवार से तख्त साहिब में विशेष दीवान सजेगा. इतना ही नहीं बाईपास टेंट सिटी में भी चार दिनों का विशेष दीवान शुक्रवार से आरंभ होगा, जिसमें बाहर से आये रागी-ढाढ़ी जत्थों के साथ कथावाचक, संत व […]

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के शुकराना समारोह व 351 वें प्रकाश पर्व को लेकर शुक्रवार से तख्त साहिब में विशेष दीवान सजेगा. इतना ही नहीं बाईपास टेंट सिटी में भी चार दिनों का विशेष दीवान शुक्रवार से आरंभ होगा, जिसमें बाहर से आये रागी-ढाढ़ी जत्थों के साथ कथावाचक, संत व प्रचारक का प्रवचन व शबद कीर्तन के साथ धार्मिक आयोजन होगा.

इधर, बाईपास टेंट सिटी में आठ हजार संगत पहुंच गयी है. यहां टेंट सिटी में 35 हजार लोगों के रहने की क्षमता है. कुछ इसी तरह की स्थिति कंगन घाट पर है. आन द स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन के तहत गुरुवार को भी यहां 500 संगत ने पंजीयन कराया. इस टेंट सिटी में चार ब्लाॅक हैं. इनमें पांच हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था है. तीन श्रेणियों में बंटी टेंट सिटी में एक में 12, दो में 30 व तीन में 70 लोगों के एक साथ ठहरने की क्षमता है.

कंगन घाट में पंजाब व जम्मू कश्मीर समेत अन्य प्रांतों से आयी संगत ठहरी है. इधर, संगत की भीड़ ऐतिहासिक गुरुद्वारों में नतमस्तक हो रही है. पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई व समेत अन्य प्रांतों से आयी सिख संगत के साथ स्थानीय संगत भी तख्त साहिब के अलावा गुरु के बाग गुरुद्वारा, बड़ी संगत गुरुद्वारा गायघाट, कंगन घाट, बाल लीला व सोनार टोली गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुंच रही है.

आज छोटे वाहन भी नहीं चलेंगे

पटना : समारोह में आनेवाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार से एनएच 31 पर यातायात व्यवस्था थोड़ी बदली रहेगी. 22 से 26 तक न्यू बाईपास पर फतुहा से जीरो माइल के बीच भारी वाहन नहीं चलेंगे.

23 से 25 दिसंबर तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीपा पुल पर वाहन व पैदल पर भी प्रतिबंध रहेगा. ट्रैफिक पुलिस के जारी आदेश के मुताबिक बाढ़ व मोकामा से पटना आनेवाले भारी वाहन इस अवधि में फतुहा ओवर ब्रिज से दो किमी पश्चिम हिलसा-एकंगरसराय रास्ते से दाहिने मुड़ कर जहानाबाद होते हुए गौरीचक के रास्ते मसौढ़ी मोड़ से जीरो माइल आ सकेंगे.

इस रास्ते आनेवाले छोटे वाहन फतुहा ओवर ब्रिज से दनियावां से बेलदारीचक, गौरीचक व संपतचक से मसौढ़ी मोड़ होते हुए जीरो माइल आयेंगे. ट्रैफिक एसपी के मुताबिक गांधी सेतु और पश्चिम से फतुहा जानेवाले भारी वाहन मसौढ़ी मोड़ से गौरीचक के रास्ते का उपयोग करेंगे. पश्चिम की ओर से आनेवाले छोटे वाहनों का परिचालन मसौढ़ी मोड़ से संपतचक, गौरीचक, बेलदारीचक व दनियावां होते हुए फतुहा तक कराया जायेगा.

शुक्रवार की सुबह छह बजे से 26 दिसंबर की रात 12 बजे तक बड़े मालवाहक ट्रक व ट्रैक्टर पटना सिटी में प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं, बाजार समिति में आवश्यक सामग्री लेकर जानेवाले व्यावसायिक ट्रक व ट्रैक्टर का परिचालन रात एक बजे से सुबह तीन बजे तक करना होगा. अशोक राजपथ में गायघाट से पश्चिम दरवाजा तक के मार्ग पर ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहनों का परिचालन गायघाट, डंका इमली से नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी से अगमकुआं आरओबी होते हुए पटना साहिब तक कराया जायेगा.

वापसी भी इसी मार्ग से होगी. शुक्रवार से कंगन घाट लंगर लेकर आनेवाले वाहनों को सुबह पांच बजे से छह तक एवं तीन से पांच बजे तक की अवधि में महावीर घाट से कंगन घाट होते हुए परिचालन होगा. टेंट सिटी बाईपास में ठहरनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बाईपास थाना चौकशिकारपुर आरओबी के दक्षिण छोर तक ई- रिक्शा व ऑटो का परिचालन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें