पटना: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर एनआईटी अध्ययन करेगी. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार होगी. केंद्र सरकार की ओर से कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगने के बाद प्रोजेक्ट को लेकर फिर से नयी प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारों के अनुसार एनआईटी के अध्ययन के बाद फिर से डीपीआर में संशोधन किये जाने की संभावना है.
ऐसी स्थिति में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर समय और आगे बढ़ने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार नयी मेट्रो नीति बनने के बाद केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार से कई बिंदुओं पर जानकारी मांगी है. इसमें कुछ नये मामले शामिल किये गये हैं, जिसके बारे में सरकार को बतानी है. नयी बिंदुओं पर जानकारी को लेकर इसके अध्ययन करने का जिम्मा एनआईटी को देने पर विचार हो रहा है. ताकि, एनआईटी की रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआर तैयार करने का काम तेजी से हो सके.
मेट्रो प्रोजेक्ट का डीपीआर राइट्स को तैयार करना है. विभागीय सूत्र ने बताया कि केंद्र सरकार के अनुसार राज्य सरकार को मेट्रो की डीपीआर में शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बतानी है. यातायात घनत्व के बारे में भी जानकारी देनी है. एनआईटी को अध्ययन करना है. एनआईटी के विशेषज्ञ राइट्स के साथ बैठक कर जानकारी देंगे.