Advertisement
चलते ऑटो में पॉकेट काट निकाल लिये दो लाख
पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया में ऑटो में सवार सुपौल निवासी रिटायर्ड शिक्षक युगल किशोर का पॉकेट काट कर दो लाख रुपये उचक्कों ने निकाल लिये और फिर टेंपो से जबरन उतार कर फरार हो गये. युगल किशोर बुधवार की सुबह में सुपौल से पटना आये थे और करबिगहिया से टेंपो पकड़ कर भूतनाथ […]
पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया में ऑटो में सवार सुपौल निवासी रिटायर्ड शिक्षक युगल किशोर का पॉकेट काट कर दो लाख रुपये उचक्कों ने निकाल लिये और फिर टेंपो से जबरन उतार कर फरार हो गये.
युगल किशोर बुधवार की सुबह में सुपौल से पटना आये थे और करबिगहिया से टेंपो पकड़ कर भूतनाथ रोड में रहने वाले आवासीय स्कूल में अपने पोते से मिलने जा रहे थे. पोते को पूरे साल का खर्च देने के लिए उन्होंने उतने पैसे रखे थे, जिसे टेंपो में ही यात्री के वेश में रहे उचक्कों ने ले लिया. घटना के बाद वे 10 बजे दिन में जक्कनपुर थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम करबिगहिया पहुंची और मामले की छानबीन की. इसके साथ ही इलाके का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, कि उक्त टेंपो में कौन-कौन बैठा था. पुलिस टेंपो का नंबर जानने का प्रयास कर रही है. क्योंकि चालक व उसके सहयोगियों का ही पूरी तरह से हाथ है.
कुछ दूर जाने पर धक्का दे शिक्षक को टेंपो से उतारा
युगल किशोर सुपौल से मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे. इसके बाद वे वहां से करबिगहिया पहुंचे. जहां वे करबिगहिया से अगमकुआं जाने वाली टेंपो में बैठ गये. टेंपो में सवार होते ही उनके दोनों ही साइड से दो-तीन लोग और बैठ गये. वे तीनों बात करने लगे और फिर टेंपो चालक ने अचानक कहा कि अब टेंपो नहीं जायेगी, यहीं उतर जाइए. जब वे नहीं उतरे, तो उन्हें टेंपो से जबरन धकेल के नीचे उतार दिया और टेंपो चालक व अन्य साथी वहां से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement