27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे रागी-ढाढ़ी जत्थे

पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के शुकराना व 351 वे गुरुपर्व के आयोजन में अकाल तख्त से रागी-ढाढ़ी जत्थों के साथ प्रचारक व कवि श्री आयेंगे. इसके अलावा सेवा के लिए 450 सेवादार को भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तख्त साहिब भेजा है. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष […]

पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के शुकराना व 351 वे गुरुपर्व के आयोजन में अकाल तख्त से रागी-ढाढ़ी जत्थों के साथ प्रचारक व कवि श्री आयेंगे. इसके अलावा सेवा के लिए 450 सेवादार को भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तख्त साहिब भेजा है. तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि अकाल तख्त में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लौंगोवाल, कमेटी के मुख्य सचिव डॉ रूप सिंह भी प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए तख्त साहिब आ रहे है.
जबकि कमेटी ने वहां से दस कीर्तनी जत्था, दस ढाढ़ी जत्था, दस कथा व प्रचारक के साथ चार कवि श्री को तख्त साहिब भेज रही है.
इसके अलावा 450 सेवादारों का जत्था भी तख्त साहिब में संगत की सेवा व प्रकाश पर्व में सहयोग के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भेज रही है. यह जत्था 21 दिसंबर को तख्त साहिब पहुंच जायेगी. जबकि प्रधान 23 दिसंबर को तख्त साहिब आयेंगे. वरीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधक कमेटी व शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के बीच तालमेल स्थापित करने का काम संयोजक अभिजीत सिंह कल्ला करेंगे.
पटना : सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोिबंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को स्टेशन से लेकर टेंट सिटी तक कोई असुविधा नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल द्वारा कई कार्य किये गये है.
श्रद्धालुओं के लिए किये गये व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं, इसको देखने बुधवार को दानापुर मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर अपने आलाधिकारियों के साथ पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम पटना साहिब स्टेशन, कंगन घाट टेंट सिटी, बाइपास टेंट सिटी और राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे, जहां एक-एक सुविधाओं को देखा. डीआरएम ने बताया कि रेलवे द्वारा किये जाने वाली सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लिया गया है और बुधवार से श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है.
पटना साहिब स्टेशन पर पांच रिटायरिंग रूम की व्यवस्था के साथ साथ टेंट सिटी में जनरल और आरक्षण टिकट बुकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. इसके साथ ही टेंट सिटी में डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया है, जहां ट्रेनों की समय-सारणी प्रदर्शित किया जा रहा है.
गुरु महाराज का शस्त्र आयेगा अकाल तख्त से : बाइपास टेंट सिटी में ठहरने वाले सिख संगत श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के शस्त्र का दर्शन करेगी, यह शस्त्र अकाल तख्त से खासतौर पर शताब्दी गुरुपर्व के शुकराना व 351 वां गुरुपर्व के आयोजन पर बस से भेजी जा रही है. कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शस्त्र का दर्शन संगत करे, इसके लिए बाइपास टेंट सिटी में व्यवस्था की गयी है.
चारों तख्त के जत्थेदार होंगे शामिल: प्रकाश पर्व में अकाल तख्त, तख्त श्री केशगढ़ साहिब आनंदपुर साहिब, दमदमा साहिब व हुजूर साहिब नादेड़ के जत्थेदार भी तख्त साहिब में आयोजित गुरु महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होंगे.
-पटना साहिब स्टेशन पर पांच रिटायरिंग रूम की व्यवस्था
-पटना साहिब स्टेशन पर एक अतिरिक्त पूछताछ काउंटर की व्यवस्था
-श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना साहिब स्टेशन पर एक पर्यटक सूचना केंद्र की सुविधा
-पटना साहिब स्टेशन पर एक आरक्षित लाउंज की सुविधा
-कंगन घाट टेंट सिटी व बाइपास टेंट सिटी में जनरल टिकट और ई-टिकट काउंटर से टिकट बुकिंग की सुविधा
-कंगन घाट टेंट सिटी व बाइपास टेंट सिटी में एक-एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है, जहां पटना साहिब स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की आगमन व प्रस्थान समय प्रदर्शित की जायेगी.
-राज्य सरकार द्वारा पटना साहिब, राजेंद्र नगर, पटना व दानापुर स्टेशनों से गुरुद्वारा तक नि:शुल्क बस सेवा
-पटना साहिब स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए शीघ्र खोला जायेगा एक कैफेटेरिया
-20 से 28 दिसंबर तक पटना साहिब स्टेशन पर 31 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें