27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद गुट ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

पटना : जदयू शरद गुट के बैनर तले मंगलवार को लोकतंत्र बचाओ मार्च का आयोजन किया गया. दिन के 12 बजे कारगिल चौक पर पार्टी सदस्य सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए. वहां से राजभवन के लिए कूच किया. जिला प्रशासन ने मार्च को जेपी गोलंबर के पास रोक दिया. इसके बाद एक […]

पटना : जदयू शरद गुट के बैनर तले मंगलवार को लोकतंत्र बचाओ मार्च का आयोजन किया गया. दिन के 12 बजे कारगिल चौक पर पार्टी सदस्य सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए. वहां से राजभवन के लिए कूच किया. जिला प्रशासन ने मार्च को जेपी गोलंबर के पास रोक दिया.
इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें नीतीश कुमार पर गलत तरीके से भाजपा से गठबंधन कर सरकार बनाने और लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया गया है. साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गयी है. ज्ञापन सौंपने वालों में रमई राम, अर्जुन राय, ई संतोष यादव, अरुण श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल थे.
हजारों की संख्या में निकले लोकतंत्र बचाओ मार्च को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा की सदस्यता खत्म कराकर नीतीश कुमार ने लोकतंत्र की हत्या की है. हमलोग नीतीश कुमार के द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटने के खिलाफ हमलोग पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे.
शरद यादव गुट के नेता अर्जुन राय ने मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र नाम की कोई चीज ही नहीं है. नीतीश कुमार ने शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता को खत्म करवाकर लोकतंत्र का मजाक बनाया है. शरद यादव गुट के युवा नेता ई.
संतोष यादव ने कहा कि जब सत्ता और जुनून में संघर्ष होता है तब सत्ता परास्त होती है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के विरोध में कुचक्र रचने वालों के खिलाफ हमारी लड़ायी जारी रहेगी.
जदयू शरद गुट द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ मार्च को रमई राम, अर्जुन राय ,ई संतोष यादव, अरुण श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें