पटना : धान खरीद में नमी की मात्रा 19 फीसदी हो जाने से किसान अधिक संख्या में क्रय केंद्रों पर धान बेचने आ रहे हैं. अब तक छह हजार से अधिक किसानों से 46 हजार टन की खरीद हो चुकी है. पिछले साल इस अवधि में 377 किसानों से 2786 टन धान की खरीद हुई थी. पांच दिन पहले तक 17 फीसदी नमी की मात्रा पर धान की खरीद हो रही थी .
उसे बढ़ाकर अब 19 प्रतिशत कर दिया गया है. 14 दिसंबर से 19 प्रतिशत तक नमी वाले धान की खरीद हो रही है. सहकारिता विभाग पैक्स व व्यापार मंडल के जरिये धान की खरीद कर रहा है. धान बेचने लिए किसानों को आॅनलाइन निबंधन कराना होता है. अब तक 232621 किसानों ने निबंधन कराया है. इसमें से करीब दो लाख आवेदन पूर्ण हैं. इनमें से 143810 आवेदनों को स्वीकृत कर दिया गया है.
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष धान खरीद अधिक तेजी से हो रहा है. पिछले साल इस अवधि में मात्र 15285 किसानों का ही आवेदन स्वीकृत हुआ था. जबकि इस साल यह संख्या 1.43 लाख से अधिक है. धान खरीद के लिए राज्य में लगभग 6500 क्रय केंद्र खोले गये हैं.
इनमें से 3800 क्रय केंद्रों पर अभी धान खरीद हो रही है. विभाग ने धान खरीद का कोई लक्ष्य तय नहीं किया है. किसान जितना धान उपलब्ध करायेंगे सरकार उसे खरीदेगी. पिछले साल 18 लाख टन से अधिक धान की खरीद हुई थी. इस बार सरकार ने धान खरीद की सीमा भी बढ़ायी है. रैयती किसान से 200 क्विंटल और गैर रैयती किसान से 75 क्विंटल धान की खरीद होगी. सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह ने कहा कि नमी की मात्रा में बढ़ोतरी हो जाने से धान खरीद में तेजी आयी है.