Advertisement
ट्रेजरी से लेकर सभी कार्य होंगे ऑनलाइन
8 से 16 जनवरी, 2018 तक राज्यभर के 13 हजार डीडीओ की होगी ट्रेनिंग पटना : राज्य सरकार अपने सभी जिलों की ट्रेजरी से लेकर मुख्यालय स्तर तक हर तरह के वित्तीय लेनदेन की मॉनीटरिंग पूरी मुस्तैदी से करने के लिए नये वित्तीय वर्ष 2018-19 से सीएफएमएस (कॉम्प्रहेंसिव फाइनेंसियल मॉनीटरिंग सिस्टम) प्रणाली शुरू करने जा […]
8 से 16 जनवरी, 2018 तक राज्यभर के 13 हजार डीडीओ की होगी ट्रेनिंग
पटना : राज्य सरकार अपने सभी जिलों की ट्रेजरी से लेकर मुख्यालय स्तर तक हर तरह के वित्तीय लेनदेन की मॉनीटरिंग पूरी मुस्तैदी से करने के लिए नये वित्तीय वर्ष 2018-19 से सीएफएमएस (कॉम्प्रहेंसिव फाइनेंसियल मॉनीटरिंग सिस्टम) प्रणाली शुरू करने जा रही है. इसके तहत सभी विभागों और ट्रेजरी से जुड़ी तमाम निकासी और डिपोजिट की अपडेट रिपोर्ट हमेशा मिलती रहेगी. किस विभाग या योजना में कितने रुपये ट्रेजरी से कब निकले और इसके बाद कितने रुपये किस जिले की ट्रेजरी में बचे हुए हैं.
इसकी विस्तृत जानकारी मुख्यालय के स्तर पर भी उसी समय प्राप्त हो सकेगी. इसके नये सॉफ्टवेयर आधारित प्रणाली को लागू करने के लिए वित्त विभाग ने सोमवार को सभी जिलों के ट्रेजरी ऑफिसर के साथ एक विशेष बैठक की. मुख्य सचिवालय के सभागार में विभाग के आला अधिकारियों के साथ आयोजित इस बैठक में इससे जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement