17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबिंद सिंह नाम अविनाशी से गूंजी गुरु नगरी

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वें प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी पटना सिटी : ..पटने जन्म, आनंदपुर वासी, गोबिंद सिंह नाम अविनाशी, .. गोबिंद सिंह आयो है..बोले सो निहाल, सतश्री आकाल,. .. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे धार्मिक नारों से गुरु महाराज की नगरी गूंज उठी. मौका […]

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वें प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी
पटना सिटी : ..पटने जन्म, आनंदपुर वासी, गोबिंद सिंह नाम अविनाशी, .. गोबिंद सिंह आयो है..बोले सो निहाल, सतश्री आकाल,. .. वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु की फतह जैसे धार्मिक नारों से गुरु महाराज की नगरी गूंज उठी. मौका था श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभात फेरी का.
दशमेश पिता व खालसा पंथ के संस्थापक गुरु के प्रकाश पर्व को लेकर लगातार छठे दिन तख्त साहिब से निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए गुरुद्वारा सोनार टोली पहुंची और दर्शन कर वापस लौटी.
प्रभातफेरी आरंभ होने से पहले तख्त साहिब से जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह की ओर से अरदास किया गया. इसके बाद पंच प्यारों की अगुआयी में प्रभातफेरी निकली, जिसमें पंजाब, हरियाणा, मुंबई व दूसरे प्रांतों से आयी संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे.
प्रभातफेरी में संयोजक सरदार दर्शन सिंह, सरदार तेजिन्दर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह बग्गा के साथ काफी संख्या में सिख श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे. शबद कीर्तन की गूंज से गुरु की नगरी गूंज रही थी.
11 दिनों तक चलने वाली प्रभातफेरी का समापन 23 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. बड़ी प्रभातफेरी तख्त साहिब से बैंड बाजों व भजन-कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली जायेगी, जो पटना साहिब स्टेशन व गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए तख्त साहिब तक आयेगी. 24 दिसंबर को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तक आयेगा. मंगलवार को प्रभातफेरी मेन रोड चमडोरिया, हाजीगंज होते हुए छोटी पटनदेवी के रास्ते वापस आयेगी.
पटना सिटी : कमियों को 24 घंटे में दूर करे, यहां उबड़-खाबड़ है, जो खतरनाक है, इसको घेराबंदी कर दीजिए, कुछ इसी तरह का निर्देश सोमवार को सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिया. मुख्य सचिव प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.
सबसे पहले बाइपास स्थित टेंट सिटी पहुंचे मुख्य सचिव ने वहां पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के बाद बैठक की, जिसमें कहा गया कि प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले संगत के सत्कार में कमी नहीं हो, इसके लिए 24 घंटे के अंदर कमियों को दूर कर दे.
विभाग के अधिकारी समन्वयक स्थापित कर कार्य करे. बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक इनायत खान,नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, वैशाली की डीएम रचना पाटिल व सारण जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
इसके बाद मुख्य सचिव वहां से कंगन घाट पहुंचे, जहां पर निर्माणाधीन गुरुद्वारा कंगन घाट, पर्यटक सुविधा केंद्र व कंगन घाट गंगा तट पर चल रहे जीर्णोद्वार कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां से कंगन घाट सिटी पहुंचे, वहां पर स्थल निरीक्षण के उपरांत कराये गये कार्य की जानकारी ली, सुधार का निर्देश दिया, फिर घुड़दौड़ स्थल पहुंचे, रास्ते में उबड़-खाबड़ व गड्डा देख कर उसे डेंजर जोन मानते हुए घेराबंदी करने का निर्देश दिया. इसके बाद मुख्य सचिव ने संगत की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये जाने वाले संसाधन व बुनियादी जरूरतों की जानकारी ली.
साथ ही आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने संगत की सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान व फायर सिस्टम की जानकारी ली. पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि बाइपास में 35 हजार व कंगन घाट पर पांच हजार संगत के ठहरने की व्यवस्था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें