Advertisement
हाईकोर्ट के अधिवक्ता के आवास से चोरी
श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र की घटना पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के एएन पथ में पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुशांत कुमार दास के आवास से चोरों ने करीब पांच लाख के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. इसके अलावा एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गये. घटना की जानकारी सुबह सात बजे उनकी भतीजी […]
श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र की घटना
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाने के एएन पथ में पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुशांत कुमार दास के आवास से चोरों ने करीब पांच लाख के गहने व कीमती सामान चुरा लिये. इसके अलावा एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले गये.
घटना की जानकारी सुबह सात बजे उनकी भतीजी को मिली. इसके बाद मोहल्लेवाले जुट गये और फिर पुलिस की टीम पहुंची. इसके बाद जांच की गयी, तो पता चला कि आवास के पीछे बागीचे में भी काफी सामान बिखरा पड़ा है. वहां कपड़े और ब्रीफकेश फेंके हुए थे. पुलिस ने एफएसएल से भी जांच करायी है. अधिवक्ता सपरिवार 12 दिसंबर से कोलकाता में अपनी बेटी के घर पर है और घर में भतीजी व उनकी सास थी. घटना की जानकारी सुशांत कुमार दास को भी मिल चुकी है.
सुशांत कुमार दास उक्त मकान में किरायेदार है. मालिक मालिक का नाम विनय कुमार है. एसकेपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि फिलहाल यह कहना संभव नहीं है कि कितने की चोरी हुई है और कौन-कौन सामान गायब है. फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. घर मालिक के आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकती है.
चोर घर के पीछे के रास्ते से खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर अंदर प्रवेश कर गये और अन्य कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद चोरों ने एक ही कमरे में रखी अलमारी को आसानी से खोल लिया और उसमें रखे सामान को एक बैग में रख लिया.
इसके अलावा अन्य जगहों की भी तलाशी ली और जो कीमती सामान मिला उसे रख लिया और बाकी कपड़े व अन्य सामान को पीछे वाले हिस्से में फेंक कर फरार हो गये. भतीजी अपूर्वा के अनुसार किसी जान-पहचान वाले ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. उसका कहना था कि चोर को इस बात की जानकारी थी कि अलमारी की चाबी कहां रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement