Advertisement
बिहार : वोट ट्रांसफर मैंने कराया था, अब नहीं करेंगे नीतीश से बात : लालू
कुशवाहा समाज को दिया ऑफर, हमारे पास काफी सीटें हैं पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने वोट ट्रांसफर करवाया. नीतीश का कोई नाम नहीं था. बाद में पलटी मार गये. अब उनसे कभी बात नहीं करेंगे. उन्होंने कुशवाहा समाज को खुला […]
कुशवाहा समाज को दिया ऑफर, हमारे पास काफी सीटें हैं
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने वोट ट्रांसफर करवाया. नीतीश का कोई नाम नहीं था. बाद में पलटी मार गये.
अब उनसे कभी बात नहीं करेंगे. उन्होंने कुशवाहा समाज को खुला ऑफर देते हुए कहा कि उनके लिए हमारे पास दुगुना-तीगुना सीटें हैं. नीतीश कुमार को छोड़ो, अब वे लॉस्ट केस हो गये हैं. कुशवाहा को हमने कभी नहीं छोड़ा. उनके सम्मान में कोई कमी नहीं की.
हमको पांच से 10 फीसदी वोट की जरूरत है. अगर आप साथ आ गये तो 50 फीसदी वोट बढ़ जायेगा. शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बोल रहे थे. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सब जगह वही रहना चाहते हैं.
लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा में उसके लीडर हैं. आरसीपी सिंह सारा मैनेज कर रहा है. वह लव में घुस गया, कुश को छोड़ दिया. लालू प्रसाद ने पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक मेहता से कहा कि पूरे राज्य में घुम-घुम कर कुशवाहा समाज से युवाओं को तलाश करो, उसे मौका देंगे. कुशवाहा समाज के लोगों से कहा कि सांप्रदायिक रास्ता नहीं पकड़ना है. भाजपा को करौस चूहा बताते हुए कहा कि उससे भी बचना है. हरना चूहा के बारे में बोलेंगे तो फिर से कोई विवाद उठ जायेगा. बिहार के लेनिन शहीद जगदेव बाबू सिद्धांत के पक्के थे. उनकी हत्या का जिस ओर इशारा किया गया था वह भी नहीं रहे.
हमने कभी नहीं कहा भूरा बाल साफ करो. अब फिर से सबको एकजुट होने की आवश्यकता है. तभी उनके अरमानों का बिहार बनेगा. लालू प्रसाद ने कहा कि हम भी चूहा खाते थे. चूहा ने हमारे हाथ में काटा उसकी निशानी अब तक है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी खाते हैं.
नीतीश ने कहा था कि चूहा का डिश बनाया जायेगा. इसका मतलब वह भी खाये होंगे. उन्होंने जगदेव बाबू के समकक्ष रहे दलसिंहसराय के 103 वर्षीय चुन्नीलाल सिंह से भाषण कराया.इस मौके पर शिवानंद तिवारी, विधायक डॉ राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement