Advertisement
प्रभातफेरी के साथ आज से शुरू होगा प्रकाश पर्व
पटना सिटी . श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश पर्व का आगाज बुधवार को तड़के निकलने वाली प्रभातफेरी से हो जायेगा. 11 दिवसीय प्रभातफेरी का समापन 23 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी होगा, जबकि 24 दिसंबर को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. […]
पटना सिटी . श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 351 वां प्रकाश पर्व का आगाज बुधवार को तड़के निकलने वाली प्रभातफेरी से हो जायेगा. 11 दिवसीय प्रभातफेरी का समापन 23 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी होगा, जबकि 24 दिसंबर को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त साहिब तक आयेगा. इसके अगले दिन 25 दिसंबर को प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह तख्त साहिब में मनाया जायेगा. हालांकि, प्रकाश पर्व को लेकर 22 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक विशेष दीवान सजेगा.
जिसमें शबद कीर्तन, कथा- प्रवचन, कवि दरवार व गुरुवाणी मुकाबला समेत अन्य आयोजन होंगे. बुधवार को पंज प्यारे की अगुआई में तख्त साहिब परिसर से निकलने वाली प्रभातफेरी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकल कर बाल लीला गुरुद्वारा का दर्शन करेगी. वहां से तख्त साहिब आयेगी.
कब-कब होगा आयोजन
प्रभातफेरी : 13 से 23 दिसंबर तक
अखंड पाठ : गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा में 22 दिसंबर को व तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 23 दिसंबर को.
कवि दरबार : 23 दिसंबर की शाम में विशेष दीवान व कवि दरबार.
कीर्तन दरबार: 22 से 25 दिसंबर तक विशेष दीवान में.
अमृत संचार : 23 दिसंबर को तख्त साहिब में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement