14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों के आवेदन रद्द

निर्देश और प्रावधानों की अनदेखी पर एनसीटीई ने की है कार्रवाई, सात कॉलेजों को शो कॉज पटना : नियम-शर्त पर खरा नहीं उतरने पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) राज्य भर के दो टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों द्वारा मान्यता के लिए दिये गये आवेदनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा समुचित कागजात जमा नहीं […]

निर्देश और प्रावधानों की अनदेखी पर एनसीटीई ने की है कार्रवाई, सात कॉलेजों को शो कॉज
पटना : नियम-शर्त पर खरा नहीं उतरने पर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) राज्य भर के दो टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों द्वारा मान्यता के लिए दिये गये आवेदनों को रद्द कर दिया है.
इसके अलावा समुचित कागजात जमा नहीं करने तथा निर्देशों की अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए पटना स्थित बिहटा के एसबीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन समेत सात कॉलेजों को शोकॉज नोटिस जारी किया है. कॉलेजों से 21 दिनों के अंदर शोकॉज का जवाब-तलब किया गया है. इन कॉलेजों में अधिकांश के द्वारा आवश्यक कागजात काउंसिल में जमा नहीं किये गये हैं.
पिछले दिनों भुवनेश्वर स्थित काउंसिल की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) में उक्त निर्णय लिये गये.नौ कॉलेजों में सीट बढ़ाने व कोर्स की स्वीकृति : इस क्रम में राज्य के अन्य कॉलेजों द्वारा बीएड व डीइलईडी के लिए दिये गये आवेदनों पर विचार करते हुए सीट बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक इआरसी की चेयरमैन डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
इनके आवेदन हुए रद्द
– ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दरभंगा (एमएड कोर्स के लिए आवेदन)
– आरपी बीएड कॉलेज, नवादा (बीएड का आवेदन)
इन्हें भेजा गया नोटिस
– कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कटिहार
– महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ एजुकेशन, डुमरांव, बक्सर
– विष्णु रामदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, हाजीपुर, वैशाली
– प्राइ. टीचर्स एजु. कॉलेज, छपरा
– जनार्दन प्रसाद सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सारण
– रमौनी बीएड कॉलेज, औरंगाबाद
– एसबीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहटा, पटना
इन कॉलेजों में सीट बढ़ाने या कोर्स की स्वीकृति
– महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, मधुबनी : डीईएलईडी
– परमार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन, सासाराम : बीएड, डीइएलइडी
– डॉ एसपी सिंह कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, पूर्वी चंपारण : डीइएलइडी
– मगध टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज, औरंगाबाद : डीइएलइडी
– सोनवती कॉलेज ऑफ एजुकेशन, समस्तीपुर : बीएड, डीइएलइडी
– श्याम साई इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सिवान : डीइएलइडी
– महात्मा बुद्ध टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सीतामढ़ी : डीइएलइडी
– केके मुल्ती टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नालंदा : बीएड, डीइएलइडी
– महेश सिंह बीएड कॉलेज, गया : डीइएलइडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें