मैं जेल-बेल से नहीं डरता, किसी कीमत पर मैं झुकने वाला नहीं हूं. नरेंद्र मोदी जो कर लें. इनकाे तो जनता सबक सिखायेगी. अभी जनता खामोश है. मौका आने का इंतजार कर रही है जनता. चुनाव के बाद पता चलेगा. हमलोग पूरी तरह भाजपा और आरएसएस को साफ कर देंगे.
शनिवार की शाम में पूर्व सांसद अली अनवर पर आधारित ‘भारत के राजनेता’ सीरीज की पहली पुस्तक के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि लालू प्रसाद ने अपने पुराने अंदाज में भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चुटीले अंदाज में उन्होंने कहा कि राबड़ी कहती थीं- ई आदमी ठीक नइखे. हमने उनकी बातों की अनदेखी की और नीतीश कुमार पलट गये. शराबबंदी के नाम पर मेरे साथ धोखा हुआ. चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की बात थी. गुपचुप तरीके से नीतीश ने यह फैसला ले लिया. अब शराब की होम डिलिवरी हो रही है. ऐसी बंदी का क्या फायदा.
लालू प्रसाद ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बालू-गिट्टी कारोबारी परेशान हैं. बाल विवाह और दहेज प्रथा वाला विवाह रोकने का दावा किया जा रहा है. दहेज कोई दिखाकर देता है. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा कि बायोग्राफी पढ़नी चाहिए. बड़े लोगों का जीवन चरित्र पढ़ने से काफी जानकारी मिलती है. मौजूदा राजनीति पर उन्होंने चिंता जतायी और कहा कि आज साधन होते हुए नेता जनता से दूर हो गये हैं. मैं सांसद रहा पर मन दुखी इस बात से रहा कि जनता से जो वादा किया जाता है, उसे पूरा नहीं किया जाता. जब चुनाव था, उस दौरान मैंने कहा था चाय बेचने वालों को हल्के में न लिया जाये. पर कोई माना नहीं. देश आज कहां जा रहा है. समझ नहीं आता. कार्यक्रम का संचालन अरुण नारायण ने किया.