पटना : बरौनी थर्मल पावर के 720 मेगावाट की यूनिट के लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने टैरिफ पिटिशन दायर कर दिया है. कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग के पास याचिका दायर कर दी है. बरौनी की पुरानी 110-110 मेगावाट की दो यूनिट के लिए कंपनी ने 4.98 रुपये का प्लान दिया है, वहीं नयी 250-250 मेगावाट की दो यूनिट के लिए 6.44 रुपये प्रति यूनिट की मांग की है.
Advertisement
बरौनी थर्मल के 720 मेगावाट के लिए दिया टैरिफ का प्रस्ताव
पटना : बरौनी थर्मल पावर के 720 मेगावाट की यूनिट के लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने टैरिफ पिटिशन दायर कर दिया है. कंपनी ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग के पास याचिका दायर कर दी है. बरौनी की पुरानी 110-110 मेगावाट की दो यूनिट के लिए कंपनी ने 4.98 रुपये का प्लान दिया […]
अब विनियामक आयोग इस पर फरवरी-मार्च तक आम लोगों के साथ-साथ इससे संबंधित लोगों से परामर्श लेगी और उसके बाद नया ट्रैरिफ प्लान जारी करेगी. वहीं, इस वित्तीय वर्ष के बचे चार महीने के लिए बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड ने बरौनी पावर प्लांट के लिए 445 करोड़ रुपये की मांग की है.
दो साल में बदले जायेंगे 70 हजार सर्किट किमी तार
पटना. राज्य में दो सालों में बिजली के जर्जर तारों को बदल दिया जायेगा. राज्य सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. राज्य भर में 70,976 सर्किट किलोमीटर बिजली के तार बदले जायेंगे. नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में 39,541 सर्किट किमी और बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में 31,435 सर्किट किमी बिजली के तार बदले जायेंगे. दुर्घटना न हो इसके लिए यह निर्णय लिया है. राज्य सरकार ने 3070.22 करोड़ रुपये भी जारी किये हैं. राज्य भर के शहरी क्षेत्रों में बिजली चोरी को रोकने के लिए कवर्ड वायर भी लगाये जा रहे हैं. राज्य सरकार ने 969 सर्किट किलोमीटर में 33 केवी फीडर के तार, 24 हजार सर्किट किलोमीटर में 11 केवी फीडर के तार और 20,500 सर्किट किलोमीटर में एलटी लाइन के जर्जर तारों को बदलने का काम शुरू किया है. राज्य सरकार 33 केवी फीडर के तार बदलने में 100 करोड़, 11 केवी फीडर के तार में 568 करोड़ और एलटी लाइन के तारों में 2401 करोड़ खर्च करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement