सभी जिलों और विभागों को फॉरमेट से जुड़े अपनी-अपनी संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देनी होगी. इससे एक बार में ही यह स्पष्ट हो जाये कि किस योजना की क्या अपडेट स्थिति है, इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. ताकि सीएम की समीक्षा के दौरान योजनाओं की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी. इसकी सभी जानकारियों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपडेट करने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को आसानी हो सके.
Advertisement
सीएम की समीक्षा यात्रा, योजनाओं की समीक्षा के लिए फॉरमेट हुआ जारी
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार प्रथम चरण के ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, घर-घर नल का जल समेत अन्य सभी योजनाओं की अपडेट स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री लेंगे. विशेष फॉर्मेट किया गया है जारी […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार प्रथम चरण के ‘विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा होगी. इस दौरान मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, घर-घर नल का जल समेत अन्य सभी योजनाओं की अपडेट स्थिति की जानकारी मुख्यमंत्री लेंगे.
विशेष फॉर्मेट किया गया है जारी : इसके लिए कैबिनेट विभाग ने सभी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव, डीएम, एसपी समेत अन्य सभी अधिकारियों को एक विशेष फॉरमेट जारी किया है. इस 26 पृष्ठ के विशेष फॉरमेट में सभी संबंधित योजनाओं की अपडेट स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा गया है.
सभी जिलों और विभागों को फॉरमेट से जुड़े अपनी-अपनी संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देनी होगी. इससे एक बार में ही यह स्पष्ट हो जाये कि किस योजना की क्या अपडेट स्थिति है, इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. ताकि सीएम की समीक्षा के दौरान योजनाओं की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगी. इसकी सभी जानकारियों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपडेट करने के लिए कहा गया है, ताकि लोगों को आसानी हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement