36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी की रकम लेने पहुंचा कुख्यात पंकज पकड़ा गया

खादिम शोरूम मालिक हत्याकांड में भी पुलिस को तलाश, पूछताछ के बाद नहीं मिला शामिल होने का कोई साक्ष्य पटना : पटना का कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा को पुलिस की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर नाला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह व्यवसायी से रंगदारी […]

खादिम शोरूम मालिक हत्याकांड में भी पुलिस को तलाश, पूछताछ के बाद नहीं मिला शामिल होने का कोई साक्ष्य
पटना : पटना का कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा को पुलिस की टीम ने शुक्रवार की सुबह राजीव नगर थाने के जयप्रकाश नगर नाला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि वह व्यवसायी से रंगदारी की रकम वसूलने के लिए वैशाली से पटना आया था और राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार को इसकी भनक लग गयी. इसके बाद रोहन कुमार ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.
इसके पास से पुलिस ने 500 ग्राम चरस व गांजा की पुड़िया बरामद किया गया है. यह इन दोनों नशा का काफी शौकीन है और नशा करने के बाद ही किसी अपराध की घटना को अंजाम देता है. इसके साथ ही चरस का यह धंधा भी करता है. राजीव नगर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि पंकज शर्मा को चरस व गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. यह रंगदारी की रकम लेने के लिए पहुंचा था और पकड़ा गया. इसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक रंगदारी, हत्या व लूट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है.
पुलिस को पंकज शर्मा की तलाश खादिम शोरूम हत्याकांड के मामले में भी थी. पुलिस को शक है कि इसी गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उस मामले में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने खादिम शोरूम जितेंद्र कुमार गांधी के हत्या मामले में भी इससे पूछताछ की, लेकिन संलिप्तता के फिलहाल कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगे है. पुलिस को आशा थी कि पंकज के पकड़े जाने पर खादिम शोरूम मालिक हत्याकांड सुलझ सकती है. लेकिन यह मामला फिर से अधर में लटक गया.
ज्वेलरी दुकानदार से मांगी थी लाखों की रंगदारी : राजीव नगर के रोड नम्बर 16 में स्थित सुहागन ज्वेलर्स शॉप के मालिक राकेश कुमार सोनी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. इसके साथ ही सोने की चेन अलग से मांगी गयी थी. राकेश सोनी से वह रकम उसके गुर्गों ने ले लिया था और उसी रकम को लेने के लिए पंकज शर्मा पटना पहुंचा और पकड़ लिया गया. बताया जाता है कि यह दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें