17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चादरपोशी कर मांगी सूबे की तरक्की की दुआ

तीन दिवसीय उर्स मेले का समारोह पूर्वक समापन चादरपोशी के लिए दूर दूर से आये जायरीन पटना : हाईकोर्ट मजार पर उर्स मेले के तीसरे और अंतिम दिन चादरपोशी के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे. उन्होंने चादरपोशी कर सूबे के तरक्की की दुआएं मांगी. उप मुख्यमंत्री का […]

तीन दिवसीय उर्स मेले का समारोह पूर्वक समापन
चादरपोशी के लिए दूर दूर से आये जायरीन
पटना : हाईकोर्ट मजार पर उर्स मेले के तीसरे और अंतिम दिन चादरपोशी के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे. उन्होंने चादरपोशी कर सूबे के तरक्की की दुआएं मांगी. उप मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर में पहुंचा तो लालू प्रसाद शाम में तकरीबन छह बजे मजार पर पहुंचे.
उन्होंने हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादर चढ़ाई और राज्य के तरक्की की दुआ मांगी. उनके पहले सांसद जयप्रकाश यादव, खाद्य आयोग के सदस्य मो सलाम साहब ने भी हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में अमन आमान हर हाल में कायम रहेगा. तीन दिवसीय उर्स के अंतिम दिन शहर व सूबे के कोने-कोने से आये हजारों लोगों द्वारा चादरपोशी का सिलसिला पूरे चरम पर था.
मेले में काफी भीड़ उमड़ी. लोग बाग ने बच्चों और परिवार वालों के साथ मेले का लुत्फ उठाया. मेला देर रात तक चलता रहा. मजार पर हाजिरी देने वालों में सभी जाति व धर्म के लोग शामिल थे. पीर मुराद के बगल में ही स्थित जोड़ा मजार हजरत जमालउद्दीन व हजरत कमालउद्दीन की मजार पर भी अकीदतमंदों की भारी भीड़ देखी गयी.
परिसर में हजारों की तादाद होने से चादर चढ़ाने आ रहे काफिले को मजार तक पहुंचने में काफी देर लग रही थी. सभी लोगों की इच्छा थी कि वे किसी तरह मजार पर पहले पहुंच कर चादरपोशी करें और दुआएं मांगें. लोग जुलूस के साथ मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे. काफी भीड़ होने की वजह से बेली रोड पर वाहनों की कतारें लग गयी.
मेले के तीसरे दिन फैजान ए औलिया कांफ्रेंस भी आयोजित किया गया. इसमें शाम में पहले नातिया मुशायरे का भी आयोजन हुआ. कव्वाली में अजमेर के सांवरी ब्रदर्स और कानपुर के रौनक परवीन ने देर शाम अपना प्रदर्शन किया. इसके पहले अकीदतमंदों ने चादरपोशी करने के बाद फातिहा पढ़ा और दुआएं मांगीं. दस बजे दिन से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया.
ठंड के बावजूद लोग देर रात तक अकीदतमंद ढोल-बाजे के साथ मजार पर पहुंचते रहे. सैकड़ों लोगों ने चादरपोशी व गुलपोशी की. मजार के आसपास व्यवस्था संभालने में हाईकोर्ट मजार शरीफ परामर्श कमेटी के अध्यक्ष खुर्शिद अहमद, सचिव खालिद खान, मो अजीम, रजा आलम दानिश, हाजी नसीम सहित सदस्य आसिफ कमाल, जबीह उल्लाह और अशरफ खान आदि की प्रमुख भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें