Advertisement
युवतियों से छेड़छाड़, जाम
गुस्साये अभिभावकों ने युवक को जम कर पीटा इसके बाद युवक और उसके साथियों ने परीक्षार्थियों व अभिभावकों पीटा मसौढ़ी : मसौढ़ी से बीए पार्ट-2 की परीक्षा देकर टेंपो से घर लौट रही 4-5 युवतियों के साथ गुरुवार की दोपहर टेंपो पर सवार एक युवक द्वारा फब्तियां कसने पर धनरूआ के सांईं के पास युवतियों […]
गुस्साये अभिभावकों ने युवक को जम कर पीटा
इसके बाद युवक और उसके साथियों ने परीक्षार्थियों व अभिभावकों पीटा
मसौढ़ी : मसौढ़ी से बीए पार्ट-2 की परीक्षा देकर टेंपो से घर लौट रही 4-5 युवतियों के साथ गुरुवार की दोपहर टेंपो पर सवार एक युवक द्वारा फब्तियां कसने पर धनरूआ के सांईं के पास युवतियों के अभिभावकों ने उसकी पिटाई कर दी. इधर, पिटाई के बाद युवक ने फोन कर अपने कुछ साथियों को धनरूआ स्थित भारत गैस कार्यालय के पास बुला लिया और युवतियों व उनके अभिभावकों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी और भाग निकले. बाद में घटना के विरोध में युवतियों व उनके परिजनों ने कुछ देर के लिए पटना-गया रोड को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार जाम खत्म कराया .
जानकारी के मुताबिक बीए पार्ट-2 की परीक्षा देकर अपने घर गौरीचक जाने के लिए 4-5 युवतियां अपने अभिभावकों के साथ मसौढ़ी में एक टेंपो पर सवार हुईं. उसी टेंपो एक युवक भी सवार हुआ.
टेंपो में बज रहे अश्लील गानों पर उस युवक ने युवतियों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. इससे नाराज अभिभावकों ने सांईं के पास उस युवक की पिटाई कर दी. इधर, युवक ने मोबाइल से फोन कर अपने कुछ साथियों को धनरूआ स्थित भारत गैस कार्यालय व गोदाम के पास बुला लिया. टेंपो जैसे ही भारत गैस कार्यालय के पास पहुंचा पहले से वहां लाठी-डंडे से लैस युवकों ने युवतियों व उनके अभिभावकों के मारपीट करनी शुरू कर दी.
वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही सभी युवक फरार हो गये. मामला गंभीर होता देख चालक भी टेंपो छोड़ फरार हो गया. इधर, टेंपो को क्षतिग्रस्त करने के बाद परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार जाम खत्म कराया. इधर, पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़ित परीक्षार्थी व उनके अभिभावक थाना आये थे, लेकिन लिखित शिकायत किये बिना ही लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement