पटना : स्कूल के प्राचार्य बीके ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर परिजनों को सूचना दी गयी. साथ ही पुलिस को बुलाकर स्वीपर को उसके हवाले कर दिया गया. हमने जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने पिस्तौल तानने की बात को झूठा और गलत बताया है.
कहा कि जब स्वीपर पर कार्रवाई करवायी तो फिर पिस्तौल तानने की बात कहां से आती है? वहीं, परिजनों ने स्कूल प्रशासन से किसी प्रकार की सूचना मिलने की बात से इन्कार किया. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी वे लोग गुरुवार को शिकायत करेंगे. सिटी एसपी (पश्चिमी) रवींद्र कुमार ने बताया कि लोगों ने प्राचार्य पर भी पिस्तौल तानने की मौखिक शिकायत की है. लेकिन अभी लिखित शिकायत नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर उस मामले में भी जांच की जायेगी. साथ ही पुलिस घटना के हर बिंदु पर जांच कर रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना बहुत ही शर्मनाक है. स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था में यदि कोई कमी पायी जाती है, तो बोर्ड स्कूल पर कार्रवाई करते हुए न केवल स्कूल की मान्यता रद्द करेगा. बल्कि स्कूल के खिलाफ प्राथमिक भी दर्ज करायेगा.
-लखनलाल मीणा, क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई
घटना की जानकारी मिली है. दो सदस्यीय टीम स्कूल में जाकर मामले की जांच करेगी. साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जायेगी.
-श्यामल अहमद, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर
स्कूल प्रशासन द्वारा साइकोमेट्रिक टेस्ट की व्यव्स्था कर ली जाये, तो ऐसे लोगों से बच्चों की सुरक्षा तो संभव है. साथ ही स्कूल प्रशासन को सभी मानकों को पूरा करने की जरूरत है, जो बच्चों की सुरक्षा से जुड़े हैं.
अमृता श्रुति, मनोवैज्ञानिक