36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्स मुबारक : फातिहा के साथ हाईकोर्ट मजार में चादरपोशी

पटना : हाइकोर्ट के हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन सुबह से ही शहर और सूबे के कोने-कोने से आये हजारों लोगों ने मजार पर चादरपोशी की. ढोल-बाजे के साथ पहुंचे अकीदतमंदों ने चादरपोशी […]

पटना : हाइकोर्ट के हजरत सैयद शहीद गुलाम सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. तीन दिवसीय उर्स के दूसरे दिन सुबह से ही शहर और सूबे के कोने-कोने से आये हजारों लोगों ने मजार पर चादरपोशी की. ढोल-बाजे के साथ पहुंचे अकीदतमंदों ने चादरपोशी करने के बाद फातिहा पढ़ा और दुआएं मांगी.
स्थानीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और एमएलसी गांधीजी ने भी चादरपोशी की. सुबह से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक जारी रहा. शाम में इस कदर भीड़ थी कि मजार व आसपास परिसर में तिल रखने की जगह नहीं थी.
ठंड के बावजूद लोग देर रात तक अकीदतमंद ढोल-बाजे के साथ मजार पर पहुंचते रहे और सैकड़ों लोगों ने चादरपोशी व गुलपोशी की. देर रात तक लोग जुलूस के साथ मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे.
हाजिरी देने में महिलाओं की अच्छी तादाद मजार पर हाजिरी देने वालों में सभी जाति व धर्म के लोग शामिल थे. महिलाओं की भी खासी तादाद थी. वहीं पीर मुराद के बगल में ही स्थित जोड़ा मजार हजरत जमालउद्दीन व हजरत कमालउद्दीन (रह.) की मजार पर भी अकीदतमंदों की भारी भीड़ देखी गई. परिसर में हजारों की तादाद होने से चादर चढ़ाने आ रहे काफिले को मजार तक पहुंचने में काफी देर लग रही थी. सभी लोगों की इच्छा थी कि वे किसी तरह मजार पर पहले पहुंचकर चादरपोशी करें और दुआएं मांगें. इससे पहले सुबहमें कुरआनखानी व मिलादशरीफ का आयोजन किया गया.
जब मेला जमा तो शाम में बेली रोड पर लगा लंबा जाम
उर्स में चादर चढ़ाने वालों की काफी भीड़ होने की वजह से बेली रोड, बुद्ध मार्ग, अदालतगंज मार्ग, वीरचंद पटेल मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई. दरअसल लोग जुलूस के साथ मजार पर चादरपोशी करने जा रहे थे.
हरेक चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी पर भीड़ रहने की वजह से उसपर काबू पाना मुहाल हो रहा था. आज अंतिम दिन फैजान ए औलिया कांफ्रेंस और शाम में नातिया मुशायरे का भी आयोजन होने का कार्यक्रम तय है. आयोजन कमेटी में हाइकोर्ट मजार शरीफ परामर्श कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आइजी शहाब अख्तर, सचिव खालिद खान, सदस्य आसिफ कमाल, जबीह उल्लाह और अशरफ खान आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें