Advertisement
लापता का कपड़ा मिला गंगा किनारे,अनहोनी की आशंका
हत्या कर शव गंगा में फेंकने की आशंका पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली निवासी 42 वर्षीय जगन्नाथ प्रसाद दस दिनों से लापता है. बुधवार की दोपहर में पीरदमरिया गंगा घाट के तट पर लापता जगन्नाथ के कपड़ा मिलने की सूचना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर परिजन व मुहल्ले […]
हत्या कर शव गंगा में फेंकने की आशंका
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली निवासी 42 वर्षीय जगन्नाथ प्रसाद दस दिनों से लापता है. बुधवार की दोपहर में पीरदमरिया गंगा घाट के तट पर लापता जगन्नाथ के कपड़ा मिलने की सूचना के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पाकर परिजन व मुहल्ले के लोग गंगा घाट पर पहुंचे, जहां पाया कि लापता जगन्नाथ का फुलपैंट, स्वेटर, माला व मफलर हुआ है.
इसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची मालसलामी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम के साथ घंटों गंगा में शव की तलाशी पुलिस ने की, लेकिन सफलता नहीं मिली. गुरुवार को फिर शव की तलाशी की जायेगी.
जगन्नाथ प्रसाद के पुत्र जीतन कुमार ने बताया कि खाद्य तेल टीन की सफाई की मजदूरी का काम करने वाले उसके पिता बीते 27 नवंबर की सुबह घर से निकले थे. आशंका है कि उसके पिता की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement