27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड के जवान सेना के जवान से कम नहीं : विजय चौधरी

बिहटा : होमगार्ड कैंप आनंदपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को बिहार होमगार्ड के 71 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. जवानों ने सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष तथा होमगार्ड के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय को परेड की सलामी दी. परेड की समाप्ति […]

बिहटा : होमगार्ड कैंप आनंदपुर के केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को बिहार होमगार्ड के 71 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
जवानों ने सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष तथा होमगार्ड के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय को परेड की सलामी दी. परेड की समाप्ति के बाद सभी जवानों ने बाल विवाह पर रोक एवं दहेज उन्मूलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.
परेड का नेतृत्व गया के जिला समादेष्टा अखिलेश ठाकुर एवं द्वितीय कमांड दरभंगा के जिला समादेष्टा गौतम कुमार ने किया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के बेहतर प्रयास और गृहरक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा ने उनकी छवि को बदल कर रख दिया है. यह देख कर कहा जा सकता है कि हमारे ये जवान अब सेना के जवान से कम नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि होमगार्ड के उत्थान के लिए मैं सरकार को जरूरत पड़ने परहर आवश्यक सुझाव दूंगा. मौके पर डीजी पीएन राय ने कहा कि गृहरक्षकों ने अपनी सेवा में कभी कोई कमी नहीं रहने दी है. यही वजह है कि इस संस्थान के 54 हजार जवानों में प्रतिदिन 30 हजार जवान बिहार पुलिस के कंधे- से- कंधा मिला कर अपनी सेवा देते हैं. कार्यक्रम का संचालन समादेष्टा राजीव रंजन ने किया. मौके पर बीएमपी डीजी गुप्तेश्वर पांडेय,मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्रा आदि मौजूद थे.
उप महासमादेष्टा विनोद कुमार ,मुख्यालय समादेष्टा राजीव रंजन, शेखर कुमार,जेएन झा ,जयंत कुमार ,पवन कुमार ,जिला समादेष्टा त्रिलोक नाथ झा ,आमिद इसरार ,मनोज नट ,राणा अमरेंद्र कुमार दीपक ,अनुज कुमार ,केके पांडा ,गिरिजानंदन शर्मा, उमेश प्रसाद सिंह ,वरीय अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला ,कुमार हर्षवर्धन ,डॉ शांतनु सौरभ, डॉ मुरली मनोहर शर्मा ,एनडीआरएफ के डीसी अभिषेक कुमार राय ,एसडीआरएफ के सहायक समादेष्टा एसएन यादव,धन्यवाद का ज्ञापन कैंप के समादेष्टा विमल कुमार शांडिल्य ने किया. स्थापना दिवस के मौके पर गृहरक्षा वाहिनी के लिए नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें