28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ में दो बाइकें टकरायीं तीन युवकों की गयी जान

बाढ़ : तेज रफ्तार का कहर भदौर थाने के अजगरा पुल के पास बुधवार की शाम को नजर आया. जब दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया है. […]

बाढ़ : तेज रफ्तार का कहर भदौर थाने के अजगरा पुल के पास बुधवार की शाम को नजर आया. जब दो तेज रफ्तार बाइकें आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेजा गया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज गयी.
ग्रामीणों ने मौके पर पहूंच कर मदद करनी चाही, लेकिन जख्मी युवकों को देख कर उन्होंने तुरंत भदौर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दो घायलों को बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया. अस्पताल गेट के पास ही स्ट्रेचर पर एक जख्मी राजेश ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरी तरफ घायल कमलेश प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया.जानकारी के अनुसार अजगरा पुल के पास आदमपुर जाने वाली ग्रामीण सड़क पर यह हादसा हुआ है.
बाढ़ से सम्यागढ़ लक्ष्मीपुर गांव निवासी डब्ल्यू कुमार (23 , पिता मौली शर्मा) तथा सुुजीत कुमार (24 , पिता कृष्णदेव प्रसाद) गांव जा रहे थे. वहीं दूसरी बाइक पर विपरीत दिशा से भदौर थाने के जंदीनगर गांव निवासी कमलेश प्रसाद (30, पिता रामदेव महतो) तथा राजेश कुमार (26 , पिता देवनारायण महतो) आ रहे थे. दोनों बाइकें काफी तेज रफ्तार में थीं.
अचानक अनियंत्रित होकर दोनों बाइकें आमने-सामने आपस में टकरा गयीं. इस हादसे में डब्ल्यू तथा सुजीत की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, राजेश ने अस्पताल के गेट पर दम तोड़ा, जबकि जख्मी कमलेश की भी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. हृदय विदारक इस घटना में एक मृतक का सिर पूरी तरह फट गया, जबकि एक मृतक का शरीर कई जगहों से खंडित हो गया. टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाइक सवार चारों युवक सड़क से कई फुट दूर खेत में जा गिरे थे.
भदौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बाइकें टकराने के कारण हादसा हुआ है. अनुमंडल अस्पताल में तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. दुघर्टना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
इस हादसे के बाद चारों परिवारों में कोहराम मच गया है. देर शाम तक उनके परिजन अस्पताल में नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें