Advertisement
पूछताछ में फर्जी आईएएस ने बताया-लिये थे सात लाख, छह लाख 80 हजार लौटाये
पटना : कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईएएस निर्भय सिंह को सोमवार की शाम रिमांड पर लिया था और मंगलवार को पूछताछ करने के बाद 24 घंटे की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद वापस जेल भेज दिया. सूत्रों के अनुसार उसने पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है कि उसने सात लाख रुपये […]
पटना : कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईएएस निर्भय सिंह को सोमवार की शाम रिमांड पर लिया था और मंगलवार को पूछताछ करने के बाद 24 घंटे की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद वापस जेल भेज दिया.
सूत्रों के अनुसार उसने पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी दी है कि उसने सात लाख रुपये लिये थे और उसमें से छह लाख 80 हजार लौटा दिये थे. उसने दिल्ली में ही प्रोपर्टी में इंवेस्टमेंट करने के लिये पैसे दिये थे. उसने यह भी जानकारी दी कि ललन कुमार कई बार दिल्ली आ चुके हैं और उनके घर पर भी रुके हैं. उन्हें झूठा केस में फंसाया गया है.
पुलिस को उसने यह भी जानकारी दी है कि वह आईएएस कभी नहीं रहा है और उसका दिल्ली के गुड़गांव में बिजनेस है. इसी दौरान उसकी जान-पहचान ललन कुमार से हुई थी. दूसरी ओर पुलिस ने उसके खाता नंबर को भी लिया है, जिसमें उसने कुछ पैसे को डाला था. बैंक के माध्यम से जानकारी ली जायेगी कि खाते में निर्भय सिंह ने कितने पैसे डाले थे. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने निर्भय सिंह को जेल भेजने की पुष्टि की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement