Advertisement
बिना दहेज करें शादी, प्रशासन देगा पुरस्कार
पटना : सरकार के विशेष अभियान दहेजमुक्त शादी को सफल बनाने के लिए सूबे के जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. दहेज उन्मूलन को सफल बनाने के लिए गोपालगंज जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जो भी परिवार या वर-वधू दहेजमुक्त विवाह करेंगे, उन्हें प्रशासन की ओर से पुरस्कृत […]
पटना : सरकार के विशेष अभियान दहेजमुक्त शादी को सफल बनाने के लिए सूबे के जिला प्रशासन की ओर से कवायद तेज कर दी गयी है. दहेज उन्मूलन को सफल बनाने के लिए गोपालगंज जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जो भी परिवार या वर-वधू दहेजमुक्त विवाह करेंगे, उन्हें प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा.
जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बिना दहेज के हो रही शादी की अविलंब सूचना जिला मुख्यालय को दें. साथ ही दहेजमुक्त शादी समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारी भी बढ़-चढ़ कर शामिल हों. वर-वधू और उनके परिजनों से दहेजमुक्त शादी की स्वघोषणा कराएं और हस्ताक्षरयुक्त प्रति प्राप्त करें. इसके अलावा वर-वधू को जिला प्रशासन द्वारा समारोह में ही पुरस्कृत किया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने दहेज उन्मूलन अभियान को काफी गंभीरता से लेने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement