Advertisement
सोमवार को भी हुआ बवाल, बिस्कुट फैक्टरी में आगजनी, पुलिस ने स्थिति की नियंत्रित
हर तरफ रैपिड एक्शन फोर्स है तैनात फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईसोपुर में हुए बवाल के बाद तीसरे दिन भी दोनों गुटों के बीच तनाव बरकरार रहा. इसे देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उपद्रवियों ने रविवार की देर रात लहियारचक मे बिस्कुट फैक्टरी को […]
हर तरफ रैपिड एक्शन फोर्स है तैनात
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के ईसोपुर में हुए बवाल के बाद तीसरे दिन भी दोनों गुटों के बीच तनाव बरकरार रहा. इसे देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी उपद्रवियों ने रविवार की देर रात लहियारचक मे बिस्कुट फैक्टरी को आग के हवाले कर दिया. सोमवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने अलबा मार्ट में स्थित एक मोबाइल दुकान पर पथराव किया, जिससे दुकान का शीशा फूट गया. इस दौरान अल्बा कॉलोनी इलाके में फायरिंग की भी घटना हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी पूरे दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. बिस्कुट फैक्टरी में आग लगने से एक बार फिर से दोनों गुटों के बीच तनाव की स्थिति हो गयी थी. पुलिस के अधिकारी लगातार वहां जमे थे और तुरंत ही किसी प्रकार की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही थी.
बिस्कुट फैक्टरी में आग की सूचना के बाद पुलिस ने चुनौती कुआं से इसोपुर और गौनपुरा के लहियारचक तक लगातार कई बार फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. फुलवारी व उससे सटे ग्रामीण इलाकों में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस बल की तैनाती वहां 24 घंटे रहेगी. एसएसपी मनु महाराज खुद पुलिस टीम की सुबह से लेकर देर रात तक मॉनीटरिंग कर रहे थे. इस मामले में 130 लोगों की पहचान की गयी है और उन्हें आईपीसी की धारा 107 के तहत नोटिस भेजा गया है.
गौनपुरा पंचायत में शांति समिति की बैठक : गौनपुरा पंचायत के लहियार चक गांव में हुई घटना को लेकर दोनों समुदाय के पांच सौ लोगों के बीच शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया आभा देवी ने की. बैठक में शांति बहाल करने पर चर्चा की गयी.
अलबा मार्ट की घटना को लेकर रानीपुर और अलबा काॅलोनी में शांति समिति की बैठक हुई. इधर, अनुसूचित जनजाति के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद ने भाईचारा बनानेे की अपील की.
प्रशासन ने शांति समिति की बैठक के बाद शहर के हिंसा प्रभावित इलाके में शांति मार्च निकाला. इसमें विधायक श्याम रजक, आईजी नय्यर हसनैन खां, डीआईजी राजेश कुमार, जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी डी अमरकेश, डीएसपी रमाकांत प्रसाद, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम, बीडीओ शमशीर मल्लिक कई डीएसपी, थानेदार, रैफ और पारा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल के जवानों समेत स्थानीय जन प्रतिनिधि और आम जनता शामिल थे. शांति मार्च से पहले फुलवारीशरीफ थाना में विधायक श्याम रजक ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति के सदस्यों से प्रशासन के साथ मिलकर भाईचारा कायम करने की अपील की.
अफवाहों पर न दें ध्यान : आईजी नय्यर हसनैन खान ने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. किसी भी असामाजिक तत्व को शांति सौहार्द खराब करने का मौका नहीं दें. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement