Advertisement
पैंट्रीकार कर्मियों और यात्रियों के बीच मारपीट
मोकामा : 14056 डाउन ब्रम्हपुत्र मेल में विवाद को लेकर पैंट्रीकार और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना बाढ़ व मोकामा स्टेशन के बीच सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे हुई. इस मामले में रेल पुलिस ने पैंट्रीकार कर्मी प्रेमशील कुमार (बछवाड़ा, बेगूसराय निवासी) व विकास कुमार ( मोकामा सकरवार टोला निवासी) को […]
मोकामा : 14056 डाउन ब्रम्हपुत्र मेल में विवाद को लेकर पैंट्रीकार और यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई. यह घटना बाढ़ व मोकामा स्टेशन के बीच सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे हुई.
इस मामले में रेल पुलिस ने पैंट्रीकार कर्मी प्रेमशील कुमार (बछवाड़ा, बेगूसराय निवासी) व विकास कुमार ( मोकामा सकरवार टोला निवासी) को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. जानकारी के अनुसार स्लीपर बोगी में काफी भीड़ को लेकर पैंट्रीकार स्टॉफ एक यात्री के पैर पर चढ़ गया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गयी.
थोड़ी ही देर में चार-पांच पैंट्रीकार स्टॉफ जुट गये. वहीं यात्री की धुनाई कर दी. बाद में यात्री ने दूसरी बोगी से अपने साथियों को फोन कर बुला लिया. वहीं उन्होंने पैंटीकार कर्मी प्रेमशील को घेर कर कर पीटा. अचानक ट्रेन में मारपीट की घटना से अन्य यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया.
वहीं घटना की सूचना मोकामा रेल पुलिस को दी. मोकामा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी थानेदार ने संदेह पर एक यात्री को पकड़ा. जबकि मारपीट में शामिल अन्य यात्री फरार हो गये. हिरासत में लिए गए पैंट्रीकार कर्मी पर शराब के नशे में होने का शक हुआ. जिसको लेकर उसका मेडिकल जांच भी कराया गया. हालांकि शरीर में एल्कोहल की मात्रा नहीं निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement