17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जानिए बालू नीति पर ट्रक मालिक क्‍यों कर रहे हैं विरोध

नारेबाजी : िसर पर कफन बांध कर निकाला मार्च, जताया आक्रोश मनेर : सरकार की नयी बालू नीति के खिलाफ रविवार को मनेर हाई स्कूल परिसर में ट्रक मालिक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों ट्रक चालकों, मालिकों व मजदूरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में आये संघ के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व पार्षद ललन […]

नारेबाजी : िसर पर कफन बांध कर निकाला मार्च, जताया आक्रोश
मनेर : सरकार की नयी बालू नीति के खिलाफ रविवार को मनेर हाई स्कूल परिसर में ट्रक मालिक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों ट्रक चालकों, मालिकों व मजदूरों के साथ बैठक की गयी. बैठक में आये संघ के वरिष्ठ सदस्य सह पूर्व पार्षद ललन कुमार ने कहा कि सूबे की सरकार चालकों, मजदूरों व ट्रक मालिकों के पीठ पर नहीं, बल्कि पेट पर लात मारने का कार्य किया है. पूरे राज्य में मजदूर, चालक व ट्रक मालिक भूखे मरने की स्थिति में आ गये हैं.
हर रोज राज्य से इनका पलायन हो रहा है. सरकार बालू ठेकदारों पर लगाम लगाए न कि चालकों, मजदूरों व ट्रक मालिकों पर. सरकार को इस बालू बंदी नीति को अविलंब बदल कर पहले की तरह कार्य को शुरू करना चाहिए. वहीं, नागेंद्र सिंह ने कहा कि अगर सरकार अपनी नीतियों में सुधार नहीं करती है, तो हमलोगों को विवश होकर सड़क पर आना पड़ेगा. इसके बाद यूनियन के द्वारा विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च में सभी लोगों ने सिर पर कफन बांध कर पूरी मनेर नगर पंचायत का भ्रमण करते हुए सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
विरोध मार्च मनेर पड़ावपर पहुंच समाप्त हो गया. यहां प्रदर्शकारियों ने कफन जला कर रोष जताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष भानू शेखर प्रताप सिंह ने की. मौके पर राजकुमार झा, सत्यदेव सिंह, रंजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रेमधर कुमार, सुरेश प्रसाद, विनोद कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
पटना : प्रदेश के विभिन्न घाटों व पत्थर खदानों से बालू-गिट्टी लदे ट्रक बड़ी संख्या में पटना के निसरपुरा स्थित बफर स्टॉक में पहुंचने लगे हैं. वहां से ग्राहकों को इसकी सप्लाई भी होने लगी है. इसके साथ ही राज्य में पिछले पांच महीने से जारी बालू-गिट्टी का संकट अब धीरे-धीरे खत्म होने की संभावना बनने लगी है. इस समय खान एवं भूतत्व विभाग का प्रयास बफर स्टॉक में अधिक से अधिक मात्रा में बालू व गिट्टी का भंडारण करना व ग्राहकों को सुचारू रूप से इसे उपलब्ध करवाने पर है. खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने रविवार दोपहर में बफर स्टॉक केंद्र पहुंचकर पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया और ग्राहकों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का जरूरी निर्देश दिया.
खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शनिवार शाम से रविवार शाम तक करीब 150 ट्रक बालू व गिट्टी लदे ट्रक बफर स्टॉक में पहुंच चुके थे. वहीं रविवार को ग्राहकों को करीब 7000 सीएफटी बालू की सप्लाई की जा चुकी थी. इसके बाद भी वहां बालू लेने आये ट्रकों व ट्रैक्टरों की लंबी लाइन लगी थी. विभाग ने अपनी वेबसाइट पर आम लोगों, बंदोबस्तधारियों, खुदरा बिक्रेताओं व ट्रांसपोटर्स की सहूलियत के लिए अलग-अलग सेक्शन बना दिया है. इसमें विभाग के निर्देशों को लोग अपनी-अपनी सुविधानुसार देख सकेंगे और अपनी जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
पूरी प्रक्रिया की हाईटेक निगरानी
बालू-गिट्टी बिक्री की पूरी प्रक्रिया 24 घंटे जारी है. वहीं घाटों से बफर स्टॉक तक पहुंचने वाले वाहनों की हाईटेक निगरानी भी की जा रही है. इस समय बफर स्टॉक के अलावा किसी भी घाट से किसी अन्य जगह बालू भेजना अवैध है. इसलिए हर बालू घाट व पत्थर खदानों पर नजर रखी जा रही है. गुप्त सूत्रों से खान एवं भूतत्व विभाग को जैसे ही जानकारी मिलती है कि किसी बालू घाट पर अवैध खनन या अवैध लदाई हो रही है तो वह अपने अधिकारियों को तुरंत पूरे मामले की जांच के लिए रवाना कर देते हैं. इस अवैध गतिविधि में पकड़े जाने पर उचित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.
फतुहा में बालू दुकानदारों का विरोध में प्रदर्शन
फतुहा : बिहार सरकार की बालू नीति के विरोध में बालू दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर रविवार को बालू कारोबारी संजू यादव के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाये और विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने कहा की सरकार बालू कारोबारियों के साथ अन्याय कर रही है.
सरकार लॉटरी के माध्यम से लाइसेंस देने की बात कह रही है, जो न्याय संगत नहीं है. मौके पर अजय कुमार, विजय शंकर सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद, चंदन कुमार, राजेश कुमार, गुड्डू यादव, टुनटुन प्रसाद, रमेश कुमार, शेखर कुमार, शिशुपाल यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें