36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम राबड़ी से ईडी ने की सात घंटे तक गहन पूछताछ, दागे 60 सवाल

पटना: पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शनिवार को करीब सात घंटे तक गहन पूछताछ की. सुबह करीब 11:30 बजे से शुरू हुई यह पूछताछ शाम 6:30 तक चली. इस दौरान उनसे करीब करीब 60 सवाल पूछे गये. राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती […]

पटना: पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने शनिवार को करीब सात घंटे तक गहन पूछताछ की. सुबह करीब 11:30 बजे से शुरू हुई यह पूछताछ शाम 6:30 तक चली. इस दौरान उनसे करीब करीब 60 सवाल पूछे गये. राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार के साथ पटना स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंची. उनके साथ विधायक भोला यादव भी दिखे. दफ्तर पहुंचते ही मीडिया ने उन्हें घेर लिया, इस पर राबड़ी देवी व्यवस्था को लेकर थोड़ी नाराज भी हुईं.

इसके बाद उनके सभी सुरक्षा गार्ड और पुलिस कर्मी कार्यालय के मुख्य द्वार समेत आसपास फैल गये. ईडी के अधिकारियों को छोड़कर किसी के कार्यालय के अंदर जाने की मनाही हो गयी. ईडी दफ्तर में पहले उनका पानी पीलाकर स्वागत किया गया. इसके बाद चाय और नाश्ते के साथ पूछताछ का सिलसिला शुरू किया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार, उनसे करीब 60 सवाल पूछे गये. सुबह करीब पौने 12 बजे से पूछताछ का यह सिलसिला शाम 6:30 बजे तक चली. पौने सात बजे के आसपास वह दफ्तर से बाहर निकली. इस दौरान शहर के जाने-माने होटल से दोपहर का खाना भी मंगवाकर परोसा गया. शाम को फिर चाय और नाश्ता के साथ पूछताछ का यह सिलसिला निरंतर चलता रहा.

इससे पहले इस मामले में राबड़ी देवी के खिलाफ ईडी पांच बार नोटिस जारी करके उन्हें नयी दिल्ली पूछताछ करने के लिए बुला चुका था. परंतु हर बार वह किसी न किसी वजह से दिल्ली नहीं गयीं. इसके बाद छठी बार ईडी ने नोटिस जारी करके पटना स्थित कार्यालय में ही पूछताछ करना तय किया. इसके लिए नयी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से एक महिला अधिकारी समेत सात अधिकारियों की विशेष टीम शनिवार की सुबह ही पटना पहुंची. पटना आते ही यह टीम सुबह 10 बजे के पहले ही पटना कार्यालय पहुंच गयी. इसके बाद तय समय पर राबड़ी देवी के पहुंचने पर पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की गयी.
सीबीआई की दर्ज एफआइआर पर ईडी ने शुरू की कार्रवाई
तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान वर्ष 2006 में रेलवे मंत्रालय के चार-पांच ‘रेल रत्न’ होटलों का आवंटन तमाम नियमों की अनदेखी करके चाणक्य एवं ललिता होटल ग्रुप के मालिक कोचर बंधु को कर दिया गया था. इसके एवज में दलाली के रूप में करोड़ों रुपये की जमीन और अन्य संपत्तियां ली गयी थीं. इस मामले को उजागर करते हुए 27 जुलाई, 2017 को सीबीआई ने एफआइआर दर्ज की थी. इसके बाद लालू प्रसाद के पटना स्थित आवास पर करीब 11 घंटे की गहन तलाशी की गयी थी. इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है. इस मामले में मनी लॉड्रिंग से जुड़ी बात सामने आने पर ईडी ने मामला दर्ज कर समानांतर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसमें लालू प्रसाद को छोड़कर राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को पांच बार नोटिस जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. इस मामले में तेजस्वी अब तक दो बार उपस्थित हो चुके हैं, लेकिन राबड़ी देवी एक बार भी उपस्थित नहीं हुईं थीं. इसके बाद ईडी ने यह व्यापक कार्रवाई की है.
प्रश्न का जवाब देने के लिए दिये
गये पर्याप्त समय: ईडी ने पूछताछ के दौरान बड़े आराम से राबड़ी देवी से एक के बाद एक सवाल पूछे और इसके जवाब देने में भी किसी तरह की जल्दी नहीं दिखायी. उन्हें हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरा समय दिया. कुछ सवालों में जब वह अटकी, तो उन्हें सोचने तक के लिए पूरा समय लेने के लिए कहा गया. कुछ खास सवालों को दो-तीन अधिकारियों ने अलग-अलग तरीके से पूछे. ताकि हर बार जवाब के अंतर से हकीकत का पता लगाया जा सके. अधिकारियों ने उन्हें बीच-बीच में चाय भी ऑफर किया. अधिकारी सवालों से तो उन्हें घेरते रहे, लेकिन बिना किसी दवाब और परेशानी के.
पूछे गये कुछ इस तरह के सवाल
lआप कब से कोचर बंधु और सरला गुप्ता को जानती हैं. सरला गुप्ता से आपकी जान-पहचान कब से है. क्या यह दोस्ती पारिवारिक और व्यावसायिक भी थी.
lरेलवे होटल टेंडर घोटाले के बारे में आपको कितनी जानकारी है. क्या रेलवे के टेंडर के बारे में आप क्या-क्या जानती हैं.
lदलाली में जो पैसे आये, उनसे जिस ‘लारा इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पैर्क्स कंपनी लिमिटेड’ कंपनी के नाम पर जमीन ली गयी.उसकी मौजूदा निदेशक आप हैं, इसके बारे में क्या कहेंगी.
lपहले इस कंपनी की चेयरमैन सरला गुप्ता थीं, तो उन्हें इससे क्यों हटाया गया और आपके साथ-साथ आपके बेटे
तेजस्वी को भी इसमें निदेशक बनाया गया है.
lआप कब से कब तक सीएम थीं. जब आप सीएम थीं, तो क्या उस समय आपकी बात कोचर बंधु से बात होती थी. कोचर बंधु को ही गलत तरीके से होटल का ठेका दिया जा रहा है, इसकी जानकारी आपको थी क्या.
lकंपनी के नाम पर ट्रांसफर की गयी जमीन पर मॉल बन रहा था, इसके बारे में आप क्या जानती हैं.
lदलाली के इन पैसों का निवेश कहां-कहां किया गया है. इन रुपयों से कहां-कहां क्या खरीदा गया है. इसकी कितनी जानकारी आपको है.
lक्या आपको पूरे घोटाले और इससे जुड़े तमाम लेन-देन की जानकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें