Advertisement
बिहार : आदेश था वेतन रोकने का, कुछ ही घंटे में अकाउंट में पहुंच गया पैसा
पटना : 70 थानेदारों का वेतन रोकने के पटना डीआईजी के आदेश के कुछ ही घंटों के बाद थानाध्यक्षों के अकाउंट में पैसा चला आया. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने 30 नवंबर को 70 थानाध्यक्षों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया. मगर कुछ ही देर बाद बैंक से थानाध्यक्षों को नवंबर माह के वेतन […]
पटना : 70 थानेदारों का वेतन रोकने के पटना डीआईजी के आदेश के कुछ ही घंटों के बाद थानाध्यक्षों के अकाउंट में पैसा चला आया. डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार ने 30 नवंबर को 70 थानाध्यक्षों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया. मगर कुछ ही देर बाद बैंक से थानाध्यक्षों को नवंबर माह के वेतन का मैसेज मिल गया. यह इसलिए हुआ क्योंकि बिल बन कर ट्रेजरी से पास होकर 29 नवंबर को ही बैंक में पहुंच गया था और 30 नवंबर को बैंक ने वेतन सभी के एकाउंट में भेज दिया.
डीआईजी के आदेश की कॉपी पहुंचने पर थानाध्यक्षों का दिसंबर माह का वेतन नहीं मिलेगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सारी प्रक्रिया पूर्व में ही हो चुकी थी, जिसके कारण वेतन बैंक नहीं रोक सका और न ही कोई आदेश वहां पहुंचा.
वेतन रोकने के मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन गंभीर
थानाध्यक्ष के वेतन रोकने के मामले को बिहार पुलिस एसोसिएशन ने काफी गंभीरता से लिया है. जल्द-से-जल्द इस आदेश को खत्म करने का अाग्रह जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां से किया है. इसके बाद जोनल आईजी ने डीआईजी व अन्य अधिकारियों से साथ मीटिंग की. विदित हो कि 30 नवंबर को डीआईजी सेंट्रल रेंज राजेश कुमार ने पटना जिले के 70 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी थी.
केवल गौरीचक, फुलवारीशरीफ व कदमकुआं के थानाध्यक्षों का वेतन रोकने का आदेश नहीं दिया गया. साथ ही दस डीएसपी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया था. डीआईजी ने एक सप्ताह के दौरान संगीन अपराधों की समीक्षा की और यह पाया कि उन अपराधों में शामिल अारोपितों की गिरफ्तारी करने में कोताही की गयी है. इसके बाद उन्होंने 70 थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया.
उनका आदेश दिसंबर माह के वेतन को लेकर था. जिस भी थानाध्यक्ष का एक सप्ताह का परफॉरमेंस अच्छा रहेगा, उनका वेतन रिलीज किया जायेगा.
राजेश कुमार, डीआईजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement