36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पत्नी को गला रेत कर मार डाला लिखा-नमस्कार, मैं हूं जिम्मेदार

वारदात. ड्राइवर के आधार कार्ड से पुलिस को दिया चकमा पटना : कदमकुआं थाने की बुद्ध मूर्ति के समीप स्थित होटल अप्सरा में पति राम बाबू चौधरी (महेंद्रु निवासी)ने अपनी पत्नी संगीता देवी (40 वर्ष) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने एक नोट में हत्या करने की बात को […]

वारदात. ड्राइवर के आधार कार्ड से पुलिस को दिया चकमा
पटना : कदमकुआं थाने की बुद्ध मूर्ति के समीप स्थित होटल अप्सरा में पति राम बाबू चौधरी (महेंद्रु निवासी)ने अपनी पत्नी संगीता देवी (40 वर्ष) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने एक नोट में हत्या करने की बात को स्वीकारा और वहां से फरार हो गया. यह घटना शुक्रवार के दिन की है. हत्या करने के बाद जाने की तस्वीर होटल के रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आयी है. पति-पत्नी दोनों ही कमरा नंबर 405 में ठहरे हुए थे.
पुलिस को चार बजे शाम में होटल प्रशासन के माध्यम से हत्या किये जाने की जानकारी मिली और फिर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक मोबाइल फोन, हत्या की जिम्मेवारी लिखा नोट, होटल में जमा कराये गये आधार कार्ड की छाया प्रति व रांची के मेंटल अस्पताल की पर्ची बरामद की है. अस्पताल की पर्ची से ही महिला की पहचान संगीता देवी के रूप में हुई. इस संबंध और अधिक जानकारी बरामद मोबाइल से पता करने में पुलिस जुटी है.
राम बाबू चौधरी ने होटल के रजिस्टर में अपने ड्राइवर के आधार कार्ड की छाया प्रति जमा की और खुद अपनी पत्नी के साथ होटल में रहता रहा. हालांकि पुलिस को इस पर शक था. घटना के बाद उक्त अंकित नाम व पता के कारण भानु को हत्यारा मान लिया गया लेकिन, जांच के बाद संगीता देवी के पति के रूप में रामबाबू चौधरी की पहचान हुई, जो फिलहाल फरार है. बरामद चाकू भी नया था और संभवत: हत्या करने के उद्देश्य से ही उसका पति खरीद कर लाया था.
पुलिस जब वहां पहुंची, तो महिला का शव बेड पर खून से लथपथ स्थिति में पड़ा था और बगल में ही एक नोट पुलिस को मिला. उसमें राम बाबू ने यह लिखा था कि उसकी पत्नी मानसिक रोगी है और वह इलाज कराते-कराते परेशान हो गया और उसने ही उसकी हत्या की है. इसमें उसके परिवार के अन्य किसी सदस्य का कोई दोष नहीं है. इसके बाद अंत में उसने नोट में नमस्कार लिखा है.
12 नवंबर को रामबाबू भानू समेत चार लोग पहुंचे थे होटल में : रामबाबू व भानु समेत चार लोग 12 नवंबर को 11 बजे रात में होटल अप्सरा में पहुंचे थे. उसके साथ ही महिला संगीता देवी भी थी. इस दौरान उसने भानु के आधार कार्ड की छाया प्रति दी थी और उसी का मोबाइल नंबर होटल के रजिस्टर में अंकित किया था. पता गोपालगंज के माणिकपुर कुकरकुंद लिखा था और बताया था कि वह पेशे से चालक है. भागलपुर से पटना इलाज के लिए आया है.
आधार कार्ड के आधार पर ही जानकारी अंकित की गयी और होटल प्रशासन ने दो कमरा भाड़े पर दिया. इसमें कमरा संख्या 405 में रामबाबू व संगीता रुके और दूसरे कमरे में दो और लोग ठहरे. होटल के मैनेजर रंजन को उसने महिला के संबंध में बताया कि वह उसकी पत्नी है. 13 नवंबर को दो लोगों ने एक कमरा खाली कर दिया और वे लोग चले गये.
पैसा निकालने की बात कह निकल गया होटल से : इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो यह पाया कि वह ढ़ाई बजे अकेले ही नीचे उतरा और होटल मैनेजर को बताया कि वह पैसा निकालने जा रहा है और उसके हाथ में बैंक पासबुक था. कई दिनों का होटल का बिल भी नहीं चुकाया था. हालांकि देर रात को भानु थाने पहुंच मामले की जानकारी दी.
बिक्रम : स्थानीय थाना क्षेत्र के तरीपर गांव में सुमन देवी (28 वर्ष) की हत्या गुरुवार की रात रस्सी से गला घोंट कर कर दी गयी. हत्या का आरोप उसके पति पिंटू साव समेत घर के चार लोगों पर लगाया गया है. थाने के चौठियां गांव निवासी मृतका के पिता राम बाबू साव को सुबह सुमन के पति के द्वारा जानकारी मिली कि उनकी पुत्री ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना पाकर मौके पर तरीपर गांव पहुंची, तो घर में गर्दन में रस्सी से लिपटी सुमन की लाश पड़ी थी. सुमन के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, पालीगंज भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें