Advertisement
रशियन महिला के पर्स से उचक्कों ने पांच क्रेडिट कार्ड व दस हजार उड़ाये
पासपोर्ट व वीजा बाल-बाल बचा, जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज चलते ऑटो में उच्चकों ने दिया घटना को अंजाम पटना : उच्चकों ने विदेशी नागरिक को भी नहीं छोड़ा और उनके पर्स से पांच क्रेडिट कार्ड व दस हजार नकद निकाल लिया. यह घटना रशियन महिला विक्टोरिया के साथ घटित हुआ. वे इंडिया घूमने आयी […]
पासपोर्ट व वीजा बाल-बाल बचा, जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज
चलते ऑटो में उच्चकों ने दिया घटना को अंजाम
पटना : उच्चकों ने विदेशी नागरिक को भी नहीं छोड़ा और उनके पर्स से पांच क्रेडिट कार्ड व दस हजार नकद निकाल लिया. यह घटना रशियन महिला विक्टोरिया के साथ घटित हुआ. वे इंडिया घूमने आयी थी और उच्चकों का शिकार बन गयी. इस संबंध में उन्होंने पर्यटन विभाग को मामले की जानकारी दी और फिर जक्कनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज से टेंपो की पहचान की जा रही है.
नालंदा जा रही थी घूमने : विक्टोरिया के पास एक छोटा पर्स और एक बैग था और वे बोरिंग रोड घूमते हुए करबिगहिया पहुंची थी. उन्हें नालंदा भ्रमण पर जाना था, इसलिए करबिगहिया से टेंपो पर बैठ कर मीठापुर बस स्टैंड जा रही थी. वे टेंपो पर बैठी और मीठापुर बस स्टैंड पहुंच गयी और नालंदा जाने वाली बस पर बैैठ गयी. कंडक्टर ने टिकट के लिए पैसे मांगे तो उन्होंने अपने छोटे पर्स से पैसा निकालना चाहा तो पाया कि उसका चेन खुला हुआ था. उसमें से दस हजार इंडियन करेंसी व पांच क्रेडिट कार्ड गायब थे.
इसके बाद उन्होंने मीठापुर बस स्टैंड में पुलिस चौकी से संपर्क किया तो उन लोगों ने टेंपो की खोजबीन की. लेकिन वह नहीं मिला. उन्हें यह बात स्पष्ट हो गयी कि चलती टेंपो में ही उनके पर्स का चेन खोल कर किसी ने क्रेडिट कार्ड व रुपये निकाल लिये. इसके बाद जक्कनपुर थाना की पुलिस पहुंची और उन्हें थाना लाया गया. इसके बाद उनके बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया. अपना पर्स व वीजा व अन्य सामान को बड़े बैग में रखा था, जिससे वह बच गया.
पर्यटन विभाग को दी जानकारी
इस संबंध में रशियन महिला ने पर्यटन विभाग को भी जानकारी दी है. जक्कनपुर पुलिस के अनुसार टेंपो की पहचान की जा रही है. विदित हो कि करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड जाने के क्रम में किसी का बैग गायब होना या पर्स गायब होने की पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी है. करबिगहिया में उचक्के सक्रिय रहते हैं. गाड़ी में बैठने के दौरान पर्स या बैग से सामान या रुपये निकाल लेते है और फिर बीच रास्ते में ही टेंपो चालक को उसका भाड़ा देकर निकल जाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement