Advertisement
पंद्रह वार्डों में आरंभ होगा घर-घर कचरे का उठाव
निगमायुक्त व महापौर ने की पार्षदों संग बैठक पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में गुरुवार को महापौर सीता साहू व निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में पार्षदों को बताया गया कि जनवरी से सिटी अंचल के बीस वार्ड में से पंद्रह वार्ड जनवरी माह से घर-घर […]
निगमायुक्त व महापौर ने की पार्षदों संग बैठक
पटना सिटी : पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय में गुरुवार को महापौर सीता साहू व निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में पार्षदों को बताया गया कि जनवरी से सिटी अंचल के बीस वार्ड में से पंद्रह वार्ड जनवरी माह से घर-घर कचरा का उठाव कराया जायेगा. अभी पांच वार्ड में घर-घर कचरा का उठाव हो रहा है. इसमें वार्ड संख्या 52,53,54, 65 व 67 शामिल है, जहां कचरा का उठाव घर-घर हो रहा है. इसके लिए 60 रुपये की राशि प्रति माह चुकानी होगी. जो राशि नहीं देगे, उनका बिजली-पानी कनेक्शन काटा जायेगा.
बैठक में उपस्थित पार्षदों ने समस्याओें को रखते हुए कहा कि संसाधन की कमी के सफाई कार्य बेहतर नहीं हो पा रहा है. खासतौर पर हाथ ठेला की कमी, झाड़ू, बेचला समेत अन्य उपकरण की कमी से कार्य पर असर पड़ रहा है. बैठक में 67 के पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में घर-घर कचरा उठाव के मद में 29 हजार की वसूली हुई है. बैठक में पार्षद नीलम कुमारी, शोभा देवी, स्मिता रानी, शेखर सिंह, किरण मेहता, पार्षद प्रतिनिधि धनंजय मेहता, संजीव कुमार लड्डू चंद्रवंशी, शिशिर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
जबकि अधिकारियों में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर प्रबंधक रणधीर कुमार, राजस्व पदाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद, राजीव कुमार आदि मौजूद थे.
पटना सिटी : देखिए जिस गली में सड़क के बीच रास्ते से पानी का पाइप गया है, उसको लेबल में लाइए, क्योंकि संगत को ठोकर लग सकती है. यहां अतिक्रमण है, इसे भी हटवाइए, कुछ इसी तरह का निर्देश गुरुवार को निगमायुक्त अभिषेक सिंह ने प्रकाश पर्व के समापन समारोह में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे.
निगमायुक्त ने सबसे पहले कंगन घाट का निरीक्षण किया, वहां सफाईकर्मियों को निर्देश दिया कि घर में जैसी सफाई करते है, वैसी ही सफाई कीजिए, इसके बाद वह अशोक राजपथ पहुंचे, जहां अतिक्रमण देख कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. निगमायुक्त ने हरमंदिर गली, कचौड़ी गली, छोटी पटनदेवी मार्ग, लंगूर समेत अन्य गलियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. निगमायुक्त ने बताया कि जहां पर डस्टवीन नहीं है.
वहां पर उसे लगाने का निर्देश दिया गया है. तीन पालियों में सफाई की व्यवस्था करायी गयी है. सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, नगर प्रबंधक रणधीर कुमार, राजस्व पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement