17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शराबबंदी हुई लागू, तो धंधेबाजों का पकड़ा गया सवा सौ करोड़ का माल

प्रहलाद कुमार पटना : पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अवैध धंधेबाजों ने शराब की अवैध सप्लाई और ट्रांसपोर्टेशन का ऐसा कारोबार शुरू किया कि सौ करोड़ से अधिक का माल पकड़े जाने के बाद भी इन धंधेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. सरकार को चुनौती देते हुए ब्लैक मार्केट का यह […]

प्रहलाद कुमार
पटना : पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अवैध धंधेबाजों ने शराब की अवैध सप्लाई और ट्रांसपोर्टेशन का ऐसा कारोबार शुरू किया कि सौ करोड़ से अधिक का माल पकड़े जाने के बाद भी इन धंधेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. सरकार को चुनौती देते हुए ब्लैक मार्केट का यह कारोबार सालाना औसतन सवा सौ करोड़ तक पहुंच गया है. यह आंकड़े भी सिर्फ विदेशी शराब के हैं.
अगर देशी शराब समेत अन्य मादक पदार्थों के काले कारोबार को भी इसमें जोड़ दिया जाये, तो यह सैकड़ों करोड़ में पहुंच जायेगा. विगत डेढ़ वर्षों में जब्ती के आंकड़े इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं. सूत्रों की मानें तो लागत कम और मुनाफा कई गुना ज्यादा होने की वजह से अवैध धंधेबाज किसी भी तरह का जोखिम उठाने को हर दम तैयार रहते हैं.
गौरतलब है कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इस समय से 23 नवंबर 2017 तक विदेशी शराब 10 लाख 52 हजार 531 लीटर शराब पकड़ी गयी है, जिसकी कीमत 126 करोड़ 30 लाख 37 हजार दो सौ के करीब है जो यह बताता है कि काले कारोबारी तुरंत धनवान बनने के चक्कर में हर तरह की जुगत लगाने में लगे हैं. सूत्रों की मानें तो लोगों के घर तक डिलेवरी के माध्यम से खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली सबसे आगे है.
इन जिलों में सबसे अधिक पकड़ी शराब, फिर भी हो रही होम डिलिवरी
जिला छापेमारी मामला दर्ज गिरफ्तारी जेल विदेशी शराब देशी शराब
पटना 8878 4906 9853 9847 79714.977 18269.93
गया 7484 2659 4043 4043 30466.048 77493.447
नवादा 17182 891 1190 1190 37260.498 59273.855
मुजफ्फरपुर 3773 876 1285 1285 83798.421 1118.85
वैशाली 2876 455 633 629 89753.271 5998.9
औरंगाबाद 14334 1499 2380 2380 9733.795 62795.65
समस्तीपुर 12434 653 946 945 65264.911 1522.9
नालंदा 1200 1084 1353 1353 21458.4 16152.95

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें