17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज

पटना: उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कारगिल चौक पर जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. इन लोगों ने राहगीरों की गाड़ियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. दो घंटे तक पुलिस उन्हें समझाती रही. मजिस्ट्रेट भी उनसे वार्ता करने गये, लेकिन वे लोग नहीं माने और शिक्षा […]

पटना: उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को कारगिल चौक पर जम कर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. इन लोगों ने राहगीरों की गाड़ियों को आगे बढ़ने से रोक दिया. दो घंटे तक पुलिस उन्हें समझाती रही. मजिस्ट्रेट भी उनसे वार्ता करने गये, लेकिन वे लोग नहीं माने और शिक्षा मंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया.

इस दौरान कारगिल चौक पर भगदड़ की स्थिति हो गयी और चार-पांच टीईटी अभ्यर्थी बेहोश भी हो गये और कइयों को चोटें भी आयीं. पुलिस ने इस मामले में एक दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है और उन लोगों को गांधी मैदान थाने में हाजत में ला कर बंद कर दिया गया. इसके बाद पीआर बांड भरवा कर शाम में छोड़ दिया गया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

राजभवन तक जाने के लिए निकले थे अभ्यर्थी, पर पुलिस ने रोक लिया
उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी प्रभावित संघ के नेतृत्व में अंजुमन इस्लामिया हॉल से राजभवन तक जाने के लिए मार्च निकाला था. लेकिन पुलिस ने कारगिल चौक पर रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद उन लोगों ने सड़क जाम कर दिया. कहना है कि पहले उत्तीर्ण कर दिया गया और फिर फेल कर दिया गया. उनकी मांग थी कि इस तरह के 12 हजार उर्दू-बांग्ला स्पेशल टीईटी अर्भ्यथियों का नतीजा जारी किया जाये.
कारगिल चौक किया जाम, स्कूली बस व एंबुलेंस फंसे
अभ्यर्थियों द्वारा सड़क जाम करने के कारण कई स्कूली बस व एंबुलेंस फंस गये. वाहनों की लंबी लाइन कारगिल चौक से लेकर लोदीपुर तक और कारगिल चौक से पीरबहोर थाने तक लग गयी. जिस समय यह घटनाक्रम चल रहा था, उसी समय सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, सेंट जेवियर, डॉन बॉस्को, नोट्रेडेम, संत माईकल व अन्य स्कूलों की छुट्टी हुई थी. इसके अलावा दर्जनों स्कूल की छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस गयी थीं. इसके अलावा पीएमसीएच से एंबुलेंस बाहर निकलने व अंदर जाने में भी परेशानी आ रही थी. पुलिस लगातार उन अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद कई को हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना भी लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें