पटना : सोमवार को नगर निगम के बांकीपुर अंचल में नगर निगम व सीड्स बिहार और नयी दिल्ली का संस्था द-यूनियन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर निगम क्षेत्र के तंबाकू उत्पाद दुकानों के लाइसेंस देने को लेकर किया गया.
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार के तंबाकू उद्योग में हस्तक्षेप व नियम में कड़ाई को करने के बारे में जानकारी दी गयी. ताकि लाइसेंस के माध्यम से तंबाकू बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जाये. प्रशिक्षण शिविर में बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्वे के अनुसार बिहार में 53.5 फीसदी लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं. इसमें 49 फीसदी लोग तंबाकू को चबाने के रूप में उपयोग करते हैं. इससे बच्चों से लेकर युवाओं को मुंह का कैंसर होता है. यह जानलेवा भी हो सकता है.
कार्यक्रम में लाइसेंस देने की पुरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. बताया गया कि प्रत्येक अंचल से अंचल कार्यपालक पदाधिकारी स्तर से लाइसेंस देंगे. तंबाकू बेचने वालों को कोई अन्य सामान बेचने का अधिकार नहीं होगा.