वहां पर हेल्प डेस्क खुलेगा, अस्पताल की व्यवस्था होगी, लंगर हाल की व्यवस्था होगी, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. समय सीमा के अंदर संगत को मिलने वाली सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. प्रशासनिक कार्यालय भी वैशाली का यहां कार्य करेगा.
Advertisement
काम प्रगति पर, समय पर हो जायेगी गुरु पर्व की तैयारी
पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वां गुरुपर्व के समापन और 351 वां गुरुपर्व की कंगन घाट पर जो तैयारी चल रही है. वह प्रगति पर है. धार्मिक आयोजन से पहले सारे कार्य पूर्ण हो जायेंगे, यह बात वैशाली के जिलाधिकारी रचना पाटिल ने कही. उन्होंने सोमवार को कंगन घाट पर […]
पटना सिटी: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वां गुरुपर्व के समापन और 351 वां गुरुपर्व की कंगन घाट पर जो तैयारी चल रही है. वह प्रगति पर है. धार्मिक आयोजन से पहले सारे कार्य पूर्ण हो जायेंगे, यह बात वैशाली के जिलाधिकारी रचना पाटिल ने कही. उन्होंने सोमवार को कंगन घाट पर बन रहे टेंट सिटी के निर्माण कार्य की प्रगति और संबंधित विभाग की ओर से कराये जाने वाले कार्य का जायजा लेने अधिकारियों के दल के साथ पहुंची थी. डीएम ने बताया कि वैशाली जिला प्रशासन की ओर से तैयारी करायी जा रही है.
प्रबंधक कमेटी के संग बैठक : निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी तख्त साहिब में प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा व सदस्य गुरेंद्रपाल सिंह के साथ बैठक की. बैठक में गुरुपर्व के दरम्यान की जा रही तैयारियों और क्या सुविधा चाहिए, इस पर चर्चा करते हुए साथ रहे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण व बैठक में एसडीओ वैशाली रवींद्र कुमार, एसडीओ पटना सिटी राकेश रौशन, एसडीपीओ अजय कुमार, वैशाली सिविल सर्जन डॉ आईडी रंजन, ओएसडी पदाधिकारी सुमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संगीता सिन्हा, डीसीएलआर स्वपनील, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग समेत अन्य बिहार के अधिकारी, सीओ और बीडीओ मौजूद थे.
सप्ताह भर में खुल जायेगा थाना
डीएम के साथ निरीक्षण व कार्य का जायजा लेने पहुंचे वैशाली एसपी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर कंगन घाट टेंट सिटी में अस्थायी थाना खुल जायेगा. इसके लिए कार्य कराया जा रहा है. इससे पहले निरीक्षण में डीएम ने कंगन घाट के किनारे अतिक्रमण किये लोगों को चेताया कि आप लोग पर्व तक खाली कर दीजिए. साथ ही कंगन घाट, पर्यटक सूचना केंद्र व गुरुद्वारा कंगन घाट के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement