पटना सिटी: एनएमसीएच के महिला व प्रसूति विभाग की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बीते 11 नवंबर को हुए नवजात बच्चे की चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि फिर एक नवजात के चोरी का प्रयास किया गया. दरअसल आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह की संवासिन […]
पटना सिटी: एनएमसीएच के महिला व प्रसूति विभाग की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए बीते 11 नवंबर को हुए नवजात बच्चे की चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि फिर एक नवजात के चोरी का प्रयास किया गया. दरअसल आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह की संवासिन रविवार गृह में ही नवजात को जन्म दिया था, उसके बाद रविवार की शाम महिला वार्ड में नवजात के साथ भर्ती हुई थी.
अस्पताल कर्मियों व मरीजों की सक्रियता से बचा नवजात : सोमवार की सुबह फिर एक महिला संवासिन के गोद से नवजात लड़का को लेकर खेलाने लगी, इसी बीच जब महिला नवजात को लेकर बाहर जाने लगी, तो सजग कर्मियों व मरीजों ने आपत्ति दर्ज करते हुए रोक दिया. इसके बाद संवासिन के साथ आयी सुरक्षा प्रहरी ने हस्तक्षेप किया. फिर महिला संवासिन के गोद में नवजात को देकर फरार हो गयी. इसी बीच अस्पताल प्रशासन को खबर दी गयी. इसके बाद अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह भी पहुंचे और महिला की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. सीसीटीवी कैमरा में महिला के चेहरा कैद होने की बात कर्मियों ने अधीक्षक को बतायी.
नवजात को 11 नवंबर की वारदात के अंदाज में गायब करने की कोशिश
अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने मामले की जानकारी के लिए जब कर्मयों से पूछताछ की तो कर्मियों ने बताया कि बीते 11 नवंबर के अंदाज में नवजात को गायब करने की कोशिश की गयी थी. अधीक्षक ने बताया कि महिला सुधार गृह की अधीक्षिका को बुला कर संवासिन व नवजात को सौंप दिया गया है. संवासिन को लेकर यहां से चले गये है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि महिला व प्रसूति विभाग में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है.
ऐसे में मरीज के साथ एक ही परिजन रहेंगे, इसके लिए गेट पास निर्गत कराने की प्रक्रिया चल रही है. बताते चले कि बीते 11 नवंबर को बाइपास थाना क्षेत्र के मरचा मरची निवासी रमेश राय की पत्नी सरोज देवी महिला व प्रसूति विभाग में डॉ रेणु रोहगती की यूनिट में बीते पांच नवंबर की रात में ऑपरेशन से नवजात लड़का को जन्म दिया था. इसके बाद अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कर दिया गया था. जहां पर वह बेड संख्या तीन पर वह भर्ती थी. वहीं से एक महिला दोस्ती गांठ सरोज देवी का नवजात अपनी चाची को दिखाने की बात कहकर लेकर चली गयी और वहां से फरार हो गयी. इस संबंध में आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज है. इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है. बच्चा अबीतक बरामद नहीं हुआ है.