28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन वाले शहर निशाने पर, सऊदी से माफिया छोटा राजन, सुरेश व रवि पुजारी फेक एक्सचेंज के जरिये करते हैं कॉल

पटना : महाराष्ट्र के थाणे, यूपी के लखनऊ, गोरखपुर व ओड़िशा के भुवनेश्वर शहरों से फर्जी एक्सचेंज को संचालित करनेवाले गुर्गे पिछले छह महीनों में पकड़े जा चुके हैं. लेकिन, बिहार पुलिस ने पहली बार पटना से फर्जी एक्सचेंज के साथ सर्वर भी बरामद किया है. सर्वर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप है. वरीय […]

पटना : महाराष्ट्र के थाणे, यूपी के लखनऊ, गोरखपुर व ओड़िशा के भुवनेश्वर शहरों से फर्जी एक्सचेंज को संचालित करनेवाले गुर्गे पिछले छह महीनों में पकड़े जा चुके हैं. लेकिन, बिहार पुलिस ने पहली बार पटना से फर्जी एक्सचेंज के साथ सर्वर भी बरामद किया है. सर्वर मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप है. वरीय पुलिस पदाधिकारी अंदरखाने इस मसले पर मंथन कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि अन्य शहरों में भी इस तरह के अन्य एक्सचेंज हो सकते हैं, जहां इंटरनेट कनेक्शन हाई स्पीड का है. इसलिए राजधानी पटना एक बार फिर से पुलिस के टारगेट पर है. वहीं, कुछ और जानकारी जुटाने के लिए पुलिस इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर नलिन सिन्हा को रिमांड पर लेने की तैयारी में भी है.
सऊदी अरब से कॉल आने की पुष्टि, सीवान, गोपालगंज, हाजीपुर, पूर्णिया में ट्रांसफर हुए हैं कॉल : पुलिस के हाथ जो सिम कार्ड लगे हैं. उसकी जांच में पता चला है कि सभी कॉल खाड़ी देशों से आये हैं. इसमें सऊदी अरब से ज्यादा फोन आये हैं, जिन्हें बिहार के सीवान, गाेपालगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में ट्रांसफर किया गया है. इसकी जांच हो रही है. लेकिन, दो ऐसे तथ्य हैं जिनसे साफ होता है कि फर्जी एक्सचेंज का संचालन इंटरनेशनल माफिया छोटा राजन, रवि पुजारी व सुरेश पुजारी सऊदी अरब से कर रहे हैं. जुलाई 2017 में जब मुंबई के थाणे इलाके में रहनेवाले एक व्यवसायी को छोटा राजन का कॉल आया था, तो क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच की थी. रिपोर्ट में सामने आया कि कॉल सऊदी अरब से आये हैं. पटना में बरामद सिम कार्ड की जांच भी यही बता रही है कि कॉल सऊदी अरब से आयी है, तो एक बार फिर से यह आशंका प्रबल हो जाती है कि छोटा राजन समेत तीनों माफिया फर्जी एक्सचेंज का संचालन करा रहे हैं.

महाराष्ट्र, लखनऊ, गोरखपुर और ओड़िशा में पकड़े जा चुके हैं फर्जी एक्सचेंज : महाराष्ट्र के थाणे में व्यवसायी के पास छोटा राजन का फोन आने के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच की और एक एक्सचेंज बरामद किया गया था. नौ लोग गिरफ्तार किये गये थे. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस और क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने लखनऊ व गोरखपुर में छापेमारी कर कुछ लाेगों को गिरफ्तार किया, लेकिन एक्सचेंज नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को ओड़िशा में सुराग मिला. पुलिस ने भुवनेश्वर में छापेमारी की. वहां से तीन लोग गिरफ्तार हुए थे और एक्सचेंज बरामद हुआ था. इसके बाद पटना में यह कार्रवाई हुई है. यहां पर बड़ी सफलता हाथ लगी और दो एक्सचेंज के साथ सर्वर भी बरामद किया गया.सर्वर जर्मनी के सी-गोस कंपनी की है.
Rs 20 प्रति सेकेंड कॉल को 15 पैसे में कराता था उपलब्ध
पटना. पुलिस द्वारा पकड़ा गया फर्जी एक्सचेंज सस्ते दर पर विदेश में बैठे लोगों को पटना या बिहार के अन्य जिलाें में लोगों से बात कराता था. फिलहाल पकड़े गये सुशील, अनिल व नलिन से पूछताछ में उन लोगों ने यह जानकारी दी है. हालांकि यह सिस्टम एक तरह से देश की सुरक्षा में छेद है और गांधी मैदान थाने में इन लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि चीन, जापान, सऊदी अरब , हांगकांग, बैंकाक में फर्जी एक्सचेंज का मुख्यालय बना रखा गया है और भारत के कई राज्यों में उसके क्षेत्रीय कार्यालय बना दिये गये है. इस मामले में पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसी भी पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. हो सकता है कि इस मामले की जांच एनआईए भी कर सकती है. सुशील मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है और इस इलाके के कई लोग खाड़ी देशों में नौकरी कर रहे हैं. इन सभी को सस्ते दर पर परिवार से बात कराने की जानकारी उन लोगों ने दी है. सूत्रों का कहना है कि पूर्व में भारत में जहां-जहां भी फर्जी एक्सचेंज पकड़ा गया है, वहां से भारत में उक्त फर्जी एक्सचेंज से मात्र 15 पैसे प्रति सेकेंड की दर से विदेश में रहने वालों की बात कराते थे. जबकि प्रक्रिया के तहत एक कॉल की कीमत 20 रुपये प्रति सेकेंड होती है.
बरामद पासबुक में लाखों का ट्रांजेक्शन : इन लोगों के पास से पासबुक व एटीएम बरामद किया गया है, उसमें लाखों रुपये ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. पुलिस जानकारी ले रही है कि उक्त पैसे कहां से भेजे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें