मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को पटना में सुबह धुंध रहेगी, जिसके कारण धूप देर से धरती तक पहुंचेगी. केंद्र की मानें तो पछुआ हवा तेज होती रही, तो दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान भी गिरेगा. रविवार को पटना का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री, गया 10 डिग्री, भागलपुर 11 डिग्री व पूर्णिया 10.3 डिग्री दर्ज किया गया. उम्मीद है कि अब चार-पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री के बीच और अधिकतम तामपान 27 डिग्री सेे नीचे रहेगा.
Advertisement
एक दिसंबर से और बढ़ेगी सर्दी, सुबह व शाम में बढ़ी ठंड आज होगी हल्की धुुंध
पटना : हिमाचल, कश्मीर व जम्मू में हुई बर्फबारी के बाद भी पछुआ हवा की रफ्तार अभी भले ही कम हो, लेकिन सुबह और शाम में ठंड बढ़ गयी है. आसमान में पांच किलो मीटर की ऊंचाई पर बादल बना हुआ है. इस कारण सूर्य की किरणें धीमी पड़ गयी हैं. शाम में शहरी क्षेत्रों […]
पटना : हिमाचल, कश्मीर व जम्मू में हुई बर्फबारी के बाद भी पछुआ हवा की रफ्तार अभी भले ही कम हो, लेकिन सुबह और शाम में ठंड बढ़ गयी है. आसमान में पांच किलो मीटर की ऊंचाई पर बादल बना हुआ है. इस कारण सूर्य की किरणें धीमी पड़ गयी हैं. शाम में शहरी क्षेत्रों में को छोड़ दे, तो गांव में कोहरे का असर बढ़ा है.
एक दिसंबर के बाद बिहार पहुंचेगा पश्चिमी विक्षोभ : ईरान, इराक, पाकिस्तान, जम्मू होते पश्चिमी विक्षोभ ईस्ट व नॉर्थ ईस्ट पार्ट की ओर बढ़ने लगा है. अगर इसकी रफ्तार तेज हुई तो पांच दिसंबर के पहले बिहार तक पहुंच जायेगी. इस स्थिति में दिसंबर में न्यूनतम तापमान गिर कर छह डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे बिहार में कोल्ड वेव शुरू हो जायेगा. इसके पूर्व हल्की बारिश भी हो सकती है.
हिमालय के तराई क्षेत्रों में बढ़ा कोहरा : मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक हिमालय की ओर से चलने वाली ठंडी हवा ने तराई क्षेत्रों में अचानक से ठंड बढ़ा दी है. ठंड बढ़ने के साथ सुबह में उन इलाकों में कोहरे का कहर तेज हो गया है. उन इलाकों में सुबह में गाड़ियों के आवागमन में कमी आयी है. शाम के बाद ठंड बढ़ जाती है और हल्की हवा से ही लोग कंपकंपाने लगते हैं.
लोयोला : आज से सुबह 7:50 बजे से स्कूल
पटना. ठंड के मौसम को देखते हुए राजधानी स्थित स्कूलों के समय में पहले ही परिवर्तन किया जा चुका है. इसके बाद कुर्जी स्थित लोयोला स्कूल में एक बार पुन: समय में बदलाव किया गया है. स्कूल के प्राचार्य ब्रदर एसके डॉन ने बताया कि सोमवार से नयी समय-सारिणी के अनुसार कक्षाओं का संचालन होगा. इस दिन से स्कूल का समय सुबह 7:50 से दोपहर 2:10 बजे तक होगा. जबकि, हाल में किये गये परिवर्तन से सुबह 7:20 से कक्षाएं चल रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement