शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी प्रखंडों के विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री निश्चय योजना की समीक्षा की. जिन वार्डों में नाली-गली व नल जल याेजना शुरू नहीं हुई है, वहां तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रतिदिन कम-से-कम एक पंचायत का भ्रमण कर काम शुरू नहीं होने पर मुखिया व ग्राम सेवकों को नोटिस देने व वार्ड सदस्य को बुलाकर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों में औचक निरीक्षण के काम की समीक्षा करें. किसी भी सूरत में काम की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता. वहीं जिन पंचायतों में काम पहले शुरू हुआ है, वहां के मुखिया व वार्ड सदस्य को सम्मानित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के अभियंता भी नल-जल योजना में तेजी लाने के लिए पंचायतों का भ्रमण करेंगे. कार्य में लापरवाही करने वाले पंचायत सेवक को निलंबित किया जायेगा.