कुछ दिन पहले हुए शराबबंदी और हाल ही में राज्य सरकार द्वारा दहेजबंदी के बारे में अपने विचारों को जताते हुए श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाये गये ये दोनों की स्टेप्ट की जितनी तारीफ की जाये, वह कम होगी. इससे लोगों में सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए और ताकत मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि न केवल सरकार बल्कि ऐसे कामों में आम आदमी के अलावा अगर लोगों के ग्रुप भी जुड़कर लोगों को अवेसर करेंगे, तो इसके और भी बेहतर परिणाम होंगे. अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बातें करते हुए नरेंद्र झा ने कहा कि अभी दो-तीन फिल्मों पर बात हो रही है. जल्द ही परिणाम सामने आयेंगे. इसके अलावा अभी एक फिल्म द मैसेज की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली हैं.
Advertisement
स्क्रिप्ट दमदार हो तो हर भाषा की फिल्म स्वीकार
पटना: मेरी आने वाली फिल्म विराम मूल रूप से एक लव थ्रिलर है. इसमें एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपनी बीवी को खो देता है और फिर उसके जीवन में किसी और का प्रवेश होता है, फिर इसके बाद ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो जीवन के सच से रूबरू कराती हैं. पूरे देश […]
पटना: मेरी आने वाली फिल्म विराम मूल रूप से एक लव थ्रिलर है. इसमें एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपनी बीवी को खो देता है और फिर उसके जीवन में किसी और का प्रवेश होता है, फिर इसके बाद ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो जीवन के सच से रूबरू कराती हैं. पूरे देश में यह एक दिसंबर को रिलीज होगी. यह बातें फिल्म स्टार नरेंद्र झा ने अपनी फिल्म प्रोमोशन के दौरान पटना आने पर प्रभात खबर के साथ विशेष रूप से बातचीत में कहीं.
लोगाें को आयेगी पसंद
श्री झा ने कहा कि इस मूवी में उर्मिला महानता, जायद शेख, मोनिका रावण के अलावा कई और लोग हैं, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न लोकेशन के अलावा मुंबई में की गयी है. ज्ञात हो कि फंटूश, हैदर, रइस, घायल रिटर्न्स, काबिल जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके नरेंद्र मूल रूप से मधुबनी जिले के कोइलख गांव से ताल्लुक रखते हैं.
कैरेक्टर दमदार होना चाहिए
यह पूछे जाने पर कि हिंदी फिल्मों व सीरियल में पहचान बनाने के बाद क्या वह क्षेत्रीय फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे? श्री झा ने कहा कि अगर स्क्रिप्ट में दम हो और कैरेक्टर दमदार हो तो वह किसी भी भाषा की फिल्म करने को तैयार हैं. फिर चाहे वह भोजपुरी हो, मैथिली हो या फिर कोई और भाषा की फिल्म. हाल के दिनों में एतिहासिक तथ्यों पर आधारित फिल्मों पर हो रहे विवाद और हाल ही में पद्मावती जैसी फिल्म पर विवाद के बारे में उनका कहना था कि ऐसे मामलों में पहले सेंसर बोर्ड के डिसीजन का इंतजार करना चाहिए. इसके बाद अगर कुछ स्वीकार्य नहीं हो तो उसका विरोध किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement