Advertisement
12 घंटे के अंदर चार रेल दुर्घटनाएं, सात लोगों की जान गयी, देखें मृतकों के नाम और हेल्पलाइन नंबर
गोवा से पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस िचत्रकूट में बेपटरी, तीन मरे नयी दिल्ली : 12 घंटे से भी कम समय में चार अलग-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 11 लोग घायल हो गये. इनमें से तीन ट्रेन दुर्घटनाएं उत्तरप्रदेश में और एक ओड़िशा में हुईं. गोवा […]
गोवा से पटना आ रही वास्कोडिगामा एक्सप्रेस िचत्रकूट में बेपटरी, तीन मरे
नयी दिल्ली : 12 घंटे से भी कम समय में चार अलग-अलग ट्रेन दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 11 लोग घायल हो गये. इनमें से तीन ट्रेन दुर्घटनाएं उत्तरप्रदेश में और एक ओड़िशा में हुईं.
गोवा के वास्कोडिगामा से पटना जा रही वास्को डि गामा एक्सप्रेस (12741) ट्रेन के 13 डिब्बे चित्रकूट के पास पटरी से उतर गये. हादसा शुक्रवार तड़के करीब सवा चार बजे हुआ. ट्रेन मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म फॉर्म संख्या-दो से गुजर रही थी.
ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म से कुछ दूर आगे बढ़ी, उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गये. रेलवे ट्रैक टूटने की वजह से हादसा होने की आशंका जतायी गयी है. यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं.
इनमें दो की हालत गंभीर है. इस ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है. हादसे में छह साल के बच्चे और उसके पिता की भी मौत हो गयी. बाद में ट्रेन को सात कोच के साथ पटना रवाना कर दिया गया. हादसे की वजह से झांसी-इलाहाबाद और इलाहाबाद-चित्रकूट पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया.
बेतिया के पिता-पुत्र की मौत
मझौलिया(बेतिया). वास्कोडिगामा ट्रेन हादसे में बेतिया के मझौलिया के दीपक पटेल व उनके छह वर्षीय बेटे गोलू कुमार की मौत हो गयी. दीपक सपरिवार गोवा से अपने गांव मझौलिया के अहवर शेख आ रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं. दीपक के पिता रामस्वरूप पटेल लकवाग्रस्त हैं. घटना के बाद से वह बदहवास हो गये हैं. दीपक के तीन भाई हैं, जो गोवा में राजमिस्री का कार्य करते हैं.
दो और ट्रेनें बेपटरी हुईं
1. गुरुवार की शाम सात बजे यूपी के अमेठी के निकट मानव रहित क्रॉसिंग पर एक स्थानीय ट्रेन बोलेरो गाड़ी से टकरा गयी. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हो गये.
2. शुक्रवार की सुबह 5.55 बजे ओड़िशा में गोरखनाथ और रघुनाथपुर के बीच पारादीप-कटक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. यह घटना बनबिहारी ग्वालिपुर पीएच रेलवे स्टेशन के निकट डाउन लाइन पर हुई. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मृतकों के नाम
– दीपक पटेल, पुत्र राम स्वरूप पटेल, मझौलिया, बेतिया (25 वर्ष)
– गोलू कुमार, पुत्र दीपक पटेल, मझौलिया, बेतिया (06 वर्ष)
– एक अज्ञात (25 वर्ष)
– पांच-पांच लाख मुआवजा-रेलवे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख देने का एलान किया है.गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य घायलों को 50-50 हजार मिलेंगे.
अर्चना एक्सप्रेस का इंजन दो बार हुआ अलग
लखनऊ. जम्मू-पटना अर्चना एक्सप्रेस का इंजन यूपी में सहारनपुर के पास दो बार ट्रेन से अलग हो गया. इंजन रात में 2: 35 बजे अलग हो गया और इसे जोड़कर 3:17 बजे रवाना किया गया. फिर सुबह 5:25 बजे अलग हो गया और 6:05 बजे इसे जोड़ा गया.
सारी सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद सुबह सात बजकर 25 मिनट पर ट्रेन रवाना हुई.
हेल्पलाइन
पटना : 0612-2206967, मुगलसराय : 05412-251258, इलाहाबाद : 0532-2408149, 2408128, 2407353. मिर्जापुर : 05442-220095, 220096 और चुनार : 05443-222487, 222137, 290049
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement