23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया भर के लोगों को मोदी का भय : श्याम

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि भारत ही नहीं, दुनिया भर के लोगों को नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने का भय सता रहा है. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कैंब्रिज व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 75 फीसदी भारतीय मूल के प्रोफेसरों ने मोदी के सत्ता संभालने के बाद उथल-पुथल होने की […]

पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि भारत ही नहीं, दुनिया भर के लोगों को नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने का भय सता रहा है. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, कैंब्रिज व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के 75 फीसदी भारतीय मूल के प्रोफेसरों ने मोदी के सत्ता संभालने के बाद उथल-पुथल होने की आशंका जतायी है. इन प्रोफेसरों ने इंडिपेंडेंट नाम के अखबार में एक खुला पत्र प्रकाशित करवाया है. इसमें लिखा है कि अगर देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों में आती है, तो भारत में मानवाधिकार और लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा.

इतना ही नहीं, देश के अंदर एक खास समुदाय के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे. श्री रजक के मुताबिक, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि मोदी के सत्ता में आने से कुछ कॉरपोरेट जगत के लोगों की चांदी हो जायेगी और देश का अर्थशास्त्र बिगड़ जायेगा. यह गरीबों के लिए सही नहीं होगा. श्री रजक ने कहा कि अमित शाह, तोगड़िया और गिरिराज सिंह जैसे नेताओं के बयानों से यह एहसास हो गया है कि ये देश का बंटवारा भी करा सकते हैं. यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक व चिंता का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें