27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाउस फॉर ऑल योजना के तहत लिया जायेगा आवेदन

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए खुशखबरी है कि हाउस फाॅर आॅल योजना के तहत हर वार्ड में कैंप लगा कर आवेदन लिये जायेंगे. नगर पर्षद ने हर वार्ड में कैंप लगाने की तिथि भी तय कर दी है. इस योजना में वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जिनके पास […]

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ नगर पर्षद क्षेत्र में गरीब लोगों के लिए खुशखबरी है कि हाउस फाॅर आॅल योजना के तहत हर वार्ड में कैंप लगा कर आवेदन लिये जायेंगे. नगर पर्षद ने हर वार्ड में कैंप लगाने की तिथि भी तय कर दी है. इस योजना में वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जिनके पास कम- से- कम तीन सौ फुट जमीन हो. यह निर्णय बुधवार को नगर पर्षद की मासिक बैठक में लिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए नगर सभापति मो आफताब आलम ने बताया कि अब तक 327 गरीब शहरी लोगों के मकान की स्वीकृति हो चुकी है और इन घरों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. इसके अलावा हर वार्ड में कैंप लगा कर आवेदन प्राप्त किया जायेगा. आवेदन लेने की जिम्मेदारी सेन एंड लाल कंसलटेंसी को दी गयी है. नगर सभापति ने यह भी बताया कि 31 दिसबंर तक हर हाल में फुलवारीशरीफ खुले में शौच मुक्त हो जायेगा. अब तक 28 में 22 वार्ड खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं.
बैठक में खानकाह मुजीबिया में होने वाले सालाना उर्स को लेकर कार्याें की समीक्षा भी की गयी. इसके अलावा हर घर नल-जल पर भी समीक्षा हुई. मौके पर विधायक श्याम रजक, नगर उपसभापति आशा देवी , पूर्व नगर सभापति सह वार्ड पार्षद खालदा युसूफ, खुर्शाीद आलम ,बबीता देवी ,संजय प्रसाद, नवल किशोर नैयर, अलीमुन निशा ,मलका तरन्नुम , रशीदा खातून नईम, नूरजहां , श्वेता कुमारी , रीना चौधरी ,मीना कुमारी, मो शहनवाज उर्फ मो मिंहाज, मो मुन्ना, विमलेश देवी, देव कुमार, नौशाबा हाशमी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें