28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को ट्रेडिशनल के साथ स्किल बेस्ड शिक्षा जरूरी

स्किल आधारित शिक्षा नहीं होने से बढ़े शिक्षित बेरोजगार, नहीं काम आ रहीं डिग्रियां पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शिक्षा के पैटर्न में बदलाव की पैरवी करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ-साथ अब विद्यालयों में बच्चों को ट्रेडिशनल शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट आधारित शिक्षा देनी होगी. वे बुधवार को […]

स्किल आधारित शिक्षा नहीं होने से बढ़े शिक्षित बेरोजगार, नहीं काम आ रहीं डिग्रियां
पटना : शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने शिक्षा के पैटर्न में बदलाव की पैरवी करते हुए कहा कि बदलते समय के साथ-साथ अब विद्यालयों में बच्चों को ट्रेडिशनल शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट आधारित शिक्षा देनी होगी.
वे बुधवार को हाेटल पनाश में बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूनिसेफ व विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में जीवन कौशल और कैरियर काउंसेलिंग विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज राज्य में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि उन लोगों के पास स्किल आधारित शिक्षा नहीं है. इससे उनकी डिग्री काम नहीं आ रही. ऐसे में केवल डिग्री लेने से नहीं कुछ नहीं होगा. विद्यालयों में सामान्य शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी शिक्षा भी देनी होगी तभी बच्चों का भविष्य बनेगा.
निखरेगी प्रतिभा, बच्चों का होगा विकास : शिक्षा विभाग के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने कहा कि कैरियर क्लब चार तरह से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है. पहला उन्हें जीवन कौशल से जोड़ कर, दूसरा कैरियर काउंसेलिंग, तीसरा कम्युनिकेटिव अंग्रेजी और चाैथा सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़कर. इससे बच्चे सही समय पर सही निर्णय कर पायेंगे. यूनिसेफ के प्रोग्राम मैंनेजर शिवेंद्र पांड्या ने बताया कि स्कूलों में कैरियर क्लब के जरिये बच्चों को सही दिशा मिल सकेगी.
अब 1000 स्कूलों में कैरियर क्लब सुविधा
मैट्रिक के बाद कौन से विषयों से आगे की पढ़ाई करें. किस क्षेत्र में कैरियर के लिए बेहतर स्कोप है. अब इन सारी बातों की जानकारी स्कूल के कैरियर क्लब में बच्चे ले सकेंगे. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बिहार में बीते वर्ष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह जिलों के 100 विद्यालयों में कैरियर क्लब की सुविधा दी गयी थी. अब इसकी सफलता के बाद इसे 1000 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है. कैरियर काउंसेलर बच्चों को उनके रुचि और क्षमता के अनुसार कैरियर के विकल्प और चयन संबंधी जानकारी दे रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें